एक्ट्रेस अमीषा पटेल का 50 साल में दिल किया धक-धक, बताया अपने सपनों का राजकुमार, शादी और लव लाइफ…

एक्ट्रेस अमीषा पटेल। बॉलीबुड की सफल एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों के साथ ही अपनी निजीं लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। हो भी क्यों न इस सफल एक्ट्रेस के लिए यू तो विवाह के कई प्रस्ताव आए, लेकिन 50 साल की अमीषा ने शादी नही किया। ऐसा नही कि वो लव लाइफ और विवाह को लेकर सोचती नही है, क्योकि हाल ही में उन्होने एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ और शादी को लेकर ढ़ेर सारी खुलकर बाते जो की है। ज्ञात हो कि अमीषा पटेल ने यू तो कई सफल फिल्में दिया है, लेकिन कहो ना प्यार से फिल्म जगत में लाइम लाइट हुई अमीषा गदर जैसी फिल्में देकर फिल्म प्रेमियों के दिल में सदैव ही राज की है। हाल में उन्होने एक इटरव्यू में अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर जो बाते की उससे यह तो माना जा रहा है कि सिंगल जीवन जी रही अमीषा इस आयु में विवाह को लेकर विचार कर रही है।

अमीषा ने बताया अपने सपनों का राजकुमार

सफल अभिनय के साथ ही अमीषा अपने सुंदरता को लेकर भी जानी जाती है। रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में अमीषा ने बताया कि उनसे आधी उम्र के पुरुष भी उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हैं। लेकिन उनका दिल हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ पर रहा है। टॉम हमेशा से उनके सेलिब्रिटी क्रश रहे हैं। वे टॉम क्रूज़ के लिए अपने उसूल तक बदल सकती हैं। अमीषा यही तक नही रूकी बल्कि हंसी-हंसी में उन्होने कहा कि अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या मैं टॉम क्रूज़ के साथ वन नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो मेरा जवाब होगा-हां। क्योकि बचपन से उनकी तस्वीर उनके सामने रही है।

लाइफ पाटर्नर की तलाश

अमीषा ने इटरव्यू में यह भी कहा कि वे शादी करना चाहती है और इसके लिए योग्य लाइफ पाटर्नर की तलाश कर रही हैं। जो उस तक पहुच जाएगा वही जीवनसाथी हो जाएगा। अमीषा ने बताया कि संपन्न परिवारों से आज भी उन्हें प्रस्ताव मिलते रहते हैं, जिनमें उनकी आधी उम्र के पुरुष भी शामिल होते हैं। लेकिन उनके लिए उम्र से ज्यादा समझदार इंसान जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *