उज्जैन। हाल ही में गोलीकांड का शिकार हुए बॉलीबुड एक्टर गोविंदा ने एमपी के उज्जैन में घटना को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि यह बाबा महाकाल की कृपा है कि वे आज सब के बीच है। वे कई उॅची बिल्डिंग से मरने वाले थें। बाबा महाकाल ने उन्हे बचा लिया। एक्टर गोविंद चेटीचंड के जुलूश में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुचे और वे मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद चेटीचंड के जूलूश में हिस्सा लिए। इसके पूर्व वे बाबा महाकाल मंदिर पहुचे थें। उन्होने नंदी हाल में बैठ कर महाकाल भगवान की पूजा-अर्चना किए और नंदी के कानों में बाबा से प्रार्थना किए। उज्जैन पहुचे गोंविद कई अन्य मंदिरों में भी पहुच कर पूजा अर्चना किए है। गोविंदा को देखने और उनसे मिलने के लिए लोगो की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी।
ऐसे चली थी गोली
एक्टर गोंविद ने मीडिया कर्मियों के पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए कहा कि घटना दिनांक को वे बैठे हुए थें, जबकि गन उनकी फाइल पर रखी हुई थी। गन अचानक से फिसली और गोली चल गई। गनीमत रही कि इस दौरान वे खड़े हो गए और गोली उनके पैर में धस गई। अगर वे बैठे होते तो गोली उनके सीने या पेट में भी लग सकती थी। उन्होने कहा कि यह सब संयोग था। गोंविंदा ने कहा कि उनके जीवन के ऐसे कठिन दौर है और हर बार भगवान ने उन्हे बचा लिए।