Abhishek Sharma; रोहित शर्मा और विराट कोहली के सन्यास के बाद सभी इंडियन क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ गयी थी आखिर इनकी कमी को कौन सा खिलाडी पूरा करेगा, फिर 6 जुलाई को ज़िम्बावे के साथ हुए टी 20 मैच में इंडिया 13 रन से हारी, भारतीय फैंस काफी निराश हुए कि आखिर विश्व विजेता ज़िम्बावे से हार गयी। ये बात अलग है की उसमे जूनियर खिलाडी थे लेकिन हार पर फैंस के इमोशंस तो निकलेंगे ही, फिर ज़िम्बावे के साथ दूसरा मैच हुआ जिसमे इंडिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी चुनी। मैच में कप्तान शुभमन गिल चौथी ही बॉल में आउट हो गए जिसके बाद अभिषेक शर्मा मैदान में उतरे और उतरते ही उन्होने पूरी महफ़िल लूट ली।
अभिषेक ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 33 बॉल में 50 रन पूरे किये और 46 बॉल में ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। इस शानदार पारी में अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए, उनके साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अच्छी साझेदारी बनायी। सेंचुरी के बाद अगली ही बॉल में अभिषेक शर्मा को वेलिंगटन ने आउट कर दिया। 23 साल के अभिषेक शर्मा ने अपनी इस शानदार पारी से सबको हिटमैन की याद दिला दी, उनकी आक्रामक बल्लेबज़ी से ज़िम्बावे का तो मॉरल डाउन हुआ ही साथ में भारतीय खिलाड़ियों का भी कॉन्फिडेंस बढ़ गया। जिसकी वजह से ऋतुराज गायकवाड़ ने साथ मिलाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और अभिषेक के आउट होने बाद ही रिंकू ने रंग जमा दिया।
मैच जीतने के बाद अभिषेक को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की इस शानदार पारी के बाद सब को तसल्ली तो मिल ही गयी कि भारतीय टीम का भविष्य और बेहतर होने वाला है।
बात कर लेते हैं अभिषेक शर्मा के करियर की
4 सितम्बर 2000 में पंजाब के अमृतसर में पैदा होने वाले अभिषेक शर्मा ने 3 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिनके क्रिकेट करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से हुई। बचपन में शर्मा को उनके पापा कोच किया करते थे अब की बात करें तो W V रमन और राजन गिल से अभिषेक क्रिकेट सीख रहें हैं। हरफनमौला खिलाडी अभिषेक ऑल राउंडर है जो बाएं हाथ की बल्लेबाज़ी और ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज़ी में माहिर हैं, पर शुरू से ही उनकी पहली पसंद बल्लेबाज़ी ही थी।
करियर की शुरुआत में इन्होने पंजाब के डेमोक्रेटिक मैचेज खेले और ऐसे ही उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास मैचेस की शुरुआत की और फिर अभिषेक के जीवन का बड़ा दिन तब आया जब 2017 में अभिषेक को अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जो नूज़ीलैण्ड में खेला जाना था उसके लिए टीम में शामिल किया गया।
2018 में दिल्ली कैपिटल की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेल कर अभिषेक ने अपना IPL डेब्यू किया और उसी मैच में सिर्फ 19 गेंदों में 46 रन बनाकर सबको चौका दिया, हालाँकि अभिषेक को दिल्ली की तरफ से ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2019 से उन्हें सन राइज़र्स हैदराबाद में शामिल कर लिया गया। टीम में अभिषेक ने लगातार अपना शारदार प्रदर्शन किया जिसके बाद 2022 के आईपीएल में उन्हें हैदराबाद में लगभग साढ़े 6 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में रखा गाया और उनकी इसी धुआंदार बल्लेबाज़ी के चलते हैदरबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में बरक़रार रखा है। इसी साल हुए आईपीएल मैच में जर्सी नंबर 4 के खिलाडी अभिषेक ने जब से 5 अप्रैल को चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में सिर्फ 13 बॉल में 37 रन जड़ दिए तब से वो काफी लाइम लाइट में भी बने हुए हैं।
पेर्सनल लाइफ की बात करें तो
अभिषेक के पिता राज कुमार शर्मा एक बैंकर हैं जो पहले क्रिकेट खेला करते थे, इस लिए बचपन में अभषेक को उनके पापा ही सिखाया करते थे। राज कुमार शर्मा की हमेशा से ये ही इच्छा रही की जो मै नहीं कर पाया वो मेरा बेटा करे। अभिषेक की माँ मंजू शर्मा एक हाउस वाइफ हैं, उनकी 2 बहने भी हैं जिनका नाम कोमल और सानिया शर्मा हैं। रिलेशनशिप की बात करें तो अभिषेक का नाम गुजरात की एक मॉडल तान्या सिंह के साथ जोड़ा जाता था। तान्या ने इसी साल फरवरी में अपने अपार्टमेंट से कूद कर जान दे दी थी, उस वक़्त अभिषेक को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी जाँच में पुलिस को पता चला था कि तान्या ने सुसाइड से पहले अभिषेक से कॉल पर बात की थी, तान्या के फोन पर दोनों की साथ में 2 तस्वीरें भी मिली थी बाद में पता चला की वो दोनों कथित तौर पर रिलेशन में थे जिनका ब्रेकउप पहले ही हो चूका था।
इसके अलावा अभिषेक ने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपना मेंटोर लेजेंड्री प्लेयर युवराज सिंह को मानते हैं, वो उन्ही के जैसा बनना चाहते हैं और युवराज सिंह उन्हें गाइड भी करते हैं।