Abhishek sharma girlfriend: जानिए अभिषेक शर्मा की लग्जरी लाइफ़स्टाइल और कौन है उनकी कथित गर्लफ्रेंड

Abhishek sharma girlfriend: भारतीय क्रिकेट जगत ने पिछले कुछ समय से कई सारे चमकते सितारों को जन्म दिया है। हालांकि 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा की कहानी इन सब से कुछ अलग है। अमृतसर में जन्मे इस युवा खिलाड़ी ने अपने तेज और भरोसेमंद बल्लेबाजी से IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। जुलाई 2024 में उन्होंने भारत की T20 इंटरनेशनल से डेब्यू किया और कुछ ही महीनों में अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना ली।

इसके बाद उन्होंने फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंद में 135 रनों की पारी खेली जिसकी वजह से उन्हें युवा क्रिकेटरों की श्रेणी में सबसे टॉप का माना जा रहा है।

अभिषेक शर्मा का क्रिकेट करियर और लाइफस्टाइल

बात करें अभिषेक शर्मा के आईपीएल करियर की तो अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2025 में दमदार पारी खेली जिसकी वजह से वह 20 गेंद में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। अपने आक्रामक खेल अंदाज की वजह से अभिषेक शर्मा क्रिकेट का उज्जवल भविष्य बनकर उभर रहे हैं और करोड़ो की कमाई भी कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल वे अपनी क्रिकेट नहीं परंतु अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल और गर्लफ्रेंड की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं

जी हां, सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया पर अभिषेक शर्मा की निजी जिंदगी का चर्चा काफी आम हो गया है। अभिषेक शर्मा के साथ आजकल लैला हमीद फैसल का नाम जोड़ा जा रहा है। लैला हमीद फैसल दिल्ली की एक फैशन इंडस्ट्रियलिस्ट है। इन्होंने लंदन से पढ़ाई की है और फैशन डिजाइनिंग में ट्रेनिंग की है। लैला हमीद फैसल अपनी मां के साथ मिलकर अपना खुद का फैशन लेबल चल रही है और इन्हीं के साथ अभिषेक शर्मा की डेटिंग के चर्चे आम हो रहे हैं।

कौन हैं लैला हमीद फैज़ल ?

हालांकि अभिषेक शर्मा और लैला हमीद फैसल की तरफ से फिलहाल इस डेटिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परंतु 2025 से ही इन दोनों की रिलेशनशिप की अफवाहें तेज हो गई अब इस अफवाह ने तब ज्यादा जोर पकड़ा जब लैला ने अभिषेक की 135 रनों की पारी पर इंस्टाग्राम के पोस्ट पर ‘प्राउड’ लिखा और इसके बाद दोनों को लगातार कई बार इवेंट्स में साथ में देखा गया।

Abhishek sharma girlfriend

इन दोनों के साथ अक्सर अभिषेक की बहन कोमल भी दिखाई दी। हालांकि दोनों ने कभी भी रिलेशनशिप की पुष्टि नहीं की परंतु सोशल मीडिया प्रेजेंस और इवेंट पर दोनों का साथ मिलना इस बात की ओर इशारा करता है।

कुल मिलाकर अभिषेक शर्मा जो क्रिकेट जगत में अपना नाम बना रहे हैं वही लैला हमीद फैसल जो फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही है दोनों कि यह डेटिंग रूमर सच है या अफवाह इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पा रही परंतु इतना स्पष्ट है कि यदि यह दोनों एक साथ आ जाते हैं तो पावर कपल जरूर कहलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *