अभिषेक-ऐश्वर्या पहुचे दिल्ली हाईकोर्ट, ठोका चार करोड़ का मुकदमा

नईदिल्ली। एआई यानि की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता उपयोग बॉलीवुड सितारों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब और इस्टाग्राम पर एआई की मदद से सितारों के डीपफेक वीडियो बनाकर पोस्ट किए जा रहे हैं। ऐसे झूठे और भ्रामक वीडियो के खिलाफ बॉलीबुड सितारे अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। इनमें से बॉलीबुड के फेमस एक्टर एवं कपल ऐश्वर्या और अभिषेक का मामला भी तब सामने आ रहा है। उन्होने डीपफेक वीडियो के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं हैं।

4 करोड़ का लगाया है मुकदमा

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने कथित तौर पर गूगल और यूट्यूब के खिलाफ कोर्ट में 4 करोड़ रुपये का मुकदमा लगाया है। उन्होने ने गूगल-यूट्यूब प्लेटफॉर्म्स पर डीपफेक और अनधिकृत एआई कंटेंट में उनकी तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग करने की अनुमति देने का आरोप लगाया है। अपनी याचिका में कपल ने कोर्ट से मांग किए है कि उक्त वीडियो को यूट्यूब से हटाया जाए और भविष्य में इन्हें प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने से रोका जाए। कोर्ट से यह भी मांग की गई है कि वीडियो का इस्तेमाल किसी भी एआई मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए न किया जा सके।

दुरूपयोग रोकने लगाई जाए लगाम

ऐश्वर्या और अभिषेक ने कोर्ट में कहा कि गूगल और यूट्यूब पर सुरक्षित उपाय जरूरी है, जिससे उनकी आवाज़, छवि या वीडियो का गलत और अश्लील रूप में उपयोग न किया जा सके। उनका कहना है कि एआई का जिस तेजी के साथ इस्तेमाल बढ़ रहा हैं, इसका दुरुपयोग भी तेजी से हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *