Abhijeet Sawant News In Hindi: इंडियन आइडल फ़ेम सिंगर अभिजीत सावंत ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल हिंदीरश को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शादी के कई साल बाद उनके द्वारा ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर को जॉइन किया था, इस दौरान उन्होंने खूब बात कि, लेकिन बाद में ये सब बंद कर दिया था।
क्या बोले अभिजीत सावंत
हिंदीरश के साथ बात करते हुए अभिजीत सावंत ने कहा, मैं जिज्ञासु प्रवृत्ति का इंसान हूँ। मुझे हमेशा नई-नई चीजों को जानने की इच्छा रहती थी। मैं अमेरिका में था जहाँ मेरा दोस्त भी रहता था, इसी दौरान उसने मुझे इस एप के बारे में बताया। उसने बताया कि यह नया एप है, इसमें डेटिंग की जा सकती है। मैंने जिज्ञासा बस उसमें अपना एकाउंट बनाया, मैंने उसमें अपना ही नाम रखा था सब कुछ सही था, मैं हमेशा नहीं पर कभी-कभी उस एप पर जाता था। हालांकि मैंने कुछ किया नहीं, किसी से मिला नहीं और कुछ था भी नहीं।
कुछ लड़कियों से होती थी बात
आगे इंटरव्यू में अभिजीत ने बताया- “मुझे बात करने का शौक है और लड़कियों से मेरी बहुत गहरी बात होती है। वहीं मेरी कुछ लोगों से बात होती थी और बहुत ही अच्छी सी बात होती है। बाद में मैं ट्विटर में आ गया और मुझे लगा यह सब ठीक नहीं है। अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस बेचारी को कुछ पता ही नहीं है, कि डेटिंग एप क्या होता है और मैं उसमें बात करता हूँ। हालांकि अब उसे सब पता चल गया है और सब जानती है।
कौन हैं अभिजीत सावंत
अभिजीत सावंत एक पार्श्वगायक और टीवी पर्सनाल्टी हैं। उन्होंने इंडियन आइडल के पहले सीजन को जीता था। 2007 में उन्होंने शिल्पा शिंदे से शादी की थी और उनसे उनको 2 बच्चे सोनाली और अमित हैं, उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर नच बलिए के चौथे सीजन में भी भाग लिया था।