Haryana Election : नहीं टूटेगा आप और कांग्रेस का गठबंधन, सीटों पर बनी सहमति 

Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी। अब आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं टूटेगा। दोनों पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ही दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बन गई है। सोमवार को आप और कांग्रेस गठबंधन का एलान कर सकती है।

आप और कांग्रेस में बनी सहमति (Haryana Assembly Election)

रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कांग्रेस और आप में सीटों को लेकर सहमति बन गई है। अब हरियाणा विधानसभा चुनाव आप और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे। हरियाणा के लोगों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ने की दिशा में काम कर रहें हैं। दोनों ही पार्टी सोमवार को गठबंधन का एलान कर सकती हैं। इसके साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर जानकारी सार्वजनिक करेंगे।

5 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार AAP

दरअसल, आम आदमी पार्टी के एक नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि हरियाणा (Haryana Assembly Election) में पार्टी 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है। आप नेता ने कहा, “कांग्रेस के दीपक बाबरिया और आप नेता राघव चड्ढा के बीच बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। संभावना है कि कल तक गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा सकता है। आप राज्य में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हो गई है।”

गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं – राघव चड्ढा

बीते शनिवार को आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी गठबंधन को मजबूत बनाने पर जोर दिया था। राघव चड्ढा ने कहा था, “कांग्रेस और आप दोनों अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को किनारे रखकर हरियाणा चुनाव के लिए गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पार्टियां अभी भी गठबंधन पर आम सहमति पर नहीं पहुंच पाई हैं। लेकिन बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्हें अच्छे नतीजे की उम्मीद है।”

Also Read : Singer Kanhaiya Mittal : कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया मित्तल, ‘जो राम को लाए हैं’ गाने से हुए थे फेमस 

AAP ने दिए थे गठबंधन तोड़ने के संकेत (Haryana Assembly Election)

गौरतलब है कि कुछ दिनों से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election)में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही थी। आप ने कांग्रेस से 10 विधानसभा सीटों की मांग की थी। जबकि कांग्रेस आप को केवल 5 सीटे देने को ही तैयार थी। जिसपर आप के संगठन महासचिव व राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने गठबंधन तोड़ने के संकेत दे दिए थे। बीते दिन आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने बयान दिया था कि हरियाणा में आप अकेले दम पर चुनाव लड़ सकती है। आप सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगा मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव एक ही दिन एक ही चरण में होगा। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को ही मतदान संपन्न होगा। उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। राघव चड्ढा ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि से पहले पार्टी अपना निर्णय ले लेगी। चुनाव में अगर जीत की स्थिति नहीं होगी तो पार्टी गठबंधन छोड़ भी सकती है। फिलहाल बातचीत चल रही है।

Also Read : AAP in Haryana Election 2024 : टूट जाएगा आप-कांग्रेस गठबंधन, अब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *