Rewa News: सिरमौर में ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दो पटवारी घायल

A young man died on the spot in a road accident in Rewa.

A young man died on the spot in a road accident in Rewa: रीवा जिले के सिरमौर कस्बे में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने दो अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सिरमौर निवासी युवक गौरव पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया गया है। पुलिस ने लापरवाह ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें : मऊगंज: नशे के विवाद में कलयुगी बेटे ने माता-पिता व भाई पर तलवार-कुल्हाड़ी से किया हमला, तीनों गंभीर

निर्वाचन कार्य के लिए आ रहे थे पटवारी

सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सुबह सिरमौर से डभौरा की ओर जा रहे यूपी 63 नंबर के ट्रक का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। ट्रक ने पहली बाइक में सवार जवा के पटवारी राजभान दीपांकर और यदुनाथ अहिरबार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क से दूर जा गिरे। दूसरी बाइक पर सवार गौरव पांडे ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घायल पटवारी सिरमौर तहसील में सिरमौर विधानसभा निर्वाचन संबंधी शासकीय कार्य के लिए जवा से आ रहे थे। घायलों को सिरमौर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।ट्रक जब्त, चालक फरारघटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हादसे से इलाके में सन्नाटा पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *