खरगौन की महिला को रीवा के युवक से बेपनाह मोहब्बत, पति-बच्चे छोड़ प्रेमी के साथ रहने जिद पर अड़ी

रीवा। कहते है कि इश्क का नशा ऐसा होता है कि अपने भी बेगाने लगने लगते है। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले में उस समय देखा गया, जब जिले के बैंकुठपुर थाना में 2 बच्चों की मां अपने पति और बच्चो को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद पर अड़ गई। महिला का कहना है कि वह प्रेमी से विवाह कर लिया है और अब वह उसी के साथ रहना चाहती हैं। अपना घर वार छोड़कर रीवा पहुची महिला एमपी के खरगौन जिले की रहने वाली है।

पुलिस के साथ पहुचे महिला के परिजन

दरअसल एमपी के खरगौन की पुलिस महिला के गुमशुदगी मामले में महिला की पतासाजी कर रही थी और पुलिस को पता चला कि महिला रीवा के बैंकुठपुर थाना क्षेत्र में रह रही है। जिस पर खरगौन की पुलिस महिला के परिजनों के साथ रीवा पहुची और बैंकुठपुर पुलिस के सहयोग से महिला को दस्तायब कर लिया। शुक्रवार को खरगौन पुलिस महिला को वापस ले जाने के लिए बात करती रही, लेकिन महिला नही मानी, वह पुलिस और परिजनों के सामने प्रेमी को अपना लिया। महिला का कहना है कि वह प्रेमी के साथ ही अब रहना चाहती है। उसके लिए प्रेमी बेस्ट है।

महिला ऐसे आई संपर्क में

जानकारी के तहत मूलतः खरगौन की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ इंदौर में रह रही थी। जहां पड़ोस में रह रहा रीवा के युवक से उसकी जान-पहचान हो गई। जान-पहचान का यह मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया। जिसके बाद महिला यह कह कर इंदौर से रीवा के लिए रवाना हो गई कि वह खरगौन जा रही है। महिला अपने प्रेमी के साथ रीवा पहुची और बैंकुठपुर में प्रेमी के साथ रह रही थी। उसकी तलाश करते हुए पुलिस और परिजन महिला तक तो पहुच गए, लेकिन महिला अब वापस पति और बच्चों के साथ जाने को तैयार नही है। बहरहाल रीवा के बैंकुठपुर थाना में महिला को वापस ले जाने के लिए पुलिस और परिजनों के द्वारा मानमनौवल एवं बातचीत का दौर जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *