Rewa: फोटो खिंचवाने के चक्कर में जलप्रपात में गिरी महिला

rewa -

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया गया कि महिला का नाम वर्तिका पटेल पति सौरभ पटेल (25) है. तीन महीने पहले ही महिला की शादी हुई थी. शुक्रवार 19 जुलाई को महिला परिवार के साथ पिकनिक मनाने क्योटी आई थी. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई.

रीवा के क्योटी वाटरफॉल में एक महिला फोटो खिंचवाने के दौरान गहरे पानी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक महिला एकदम किनारे में खड़े होकर अपने पति से फोटो खिंचवा रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह खुद को संभाल नहीं पाई. बताया गया कि महिला शुक्रवार 19 जुलाई को अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज से क्योटी जलप्रपात घूमने आई थी. घटना के वक्त पति समेत पूरा परिवार मौजूद था.

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बताया गया कि महिला का नाम वर्तिका पटेल पति सौरभ पटेल (25) है. तीन महीने पहले ही महिला की शादी हुई थी. शुक्रवार 19 जुलाई को महिला परिवार के साथ पिकनिक मनाने क्योटी आई थी. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. टीम ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। महिला चट्टानों से टकराकर 400 फ़ीट नीचे पत्थर पर जाकर गिरी थी. शव नजर आ गया था, लेकिन रात ज्यादा होने से ऑपरेशन रोकना पड़ गया था.

शनिवार 20 जुलाई की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर से शव को ऊपर लाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। टीम का एक सदस्य नीचे उतरा और रस्सी से शव को ऊपर लाया गया. वर्तिका पटेल अपने पति और परिवार के साथ क्योटी जलप्रपात घूमने आई थी. मृतिका वर्तिका के पति सौरभ हाईकोर्ट में वकील हैं. उन्होंने बताया कि हम घूमने के लिए निकले थे. पत्नी ने पहले मेरी फोटो खींची। बाद में मैं उसकी फोटो क्लिक करने लगा. वो छाता, दुपट्टा लेकर फोटो क्लिक करा रही थी. झरने के कोने पर थी. कुछ आगे हमारा समान भी रखा था. उसने वहां पर अपना दुपट्टा रखा और फोटो क्लिक कराने के लिए उल्टे पैर ही पीछे की और जाने लगी. मैं फोटो देख रहा था, नजर पड़ी तो तेजी से चिल्लाया कि पीछे देखो, गिर जाओगी। पीछे जाते ही पत्नी ने पलटकर देखा और उसने आप बैलेंस खो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *