A truck loaded with cement overturned in the Rehi river in Sidhi: सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र में चुरहट-अमिलिया मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। हटवा खास के पास रेही नदी की ढलान पर सीमेंट से लदा एक ट्रक क्रमांक MP 06 HC 3314 अनियंत्रित होकर पलट गया और नदी में जा गिरा। ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से चालक और परिचालक को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब ट्रक सतना से सीमेंट लेकर हटवा बरहा टोला स्थित शिव ट्रेडर्स जा रहा था।
इसे भी पढ़ें : रीवा: मार्तंड क्रमांक-2 स्कूल में संबल कार्ड के नाम पर लाखों के घोटाले का आरोप, प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग
चालक रामेश्वर पनिका ने बताया कि रेही नदी की ढलान पर ट्रक के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने ट्रक को रोकने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन वह नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक में लदा सीमेंट नदी किनारे बिखर गया, लेकिन चालक और परिचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक-परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला। कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति और ब्रेक फेल होने की बार-बार होने वाली घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से मार्ग की मरम्मत और वाहनों की नियमित जांच की मांग की है।