रीवा के सीएम राइज स्कूल में बड़ी लापरवाही, छात्रा को बाथरूम के दरवाजे से लगा करंट

A student got an electric shock in CM Rise School Rewa

A student got an electric shock in CM Rise School Rewa: रीवा जिले के सेमरिया कस्बे में संचालित सीएम राइज स्कूल में प्रबंधन की लापरवाही के चलते कक्षा 10वीं की एक छात्रा को गंभीर हादसा झेलना पड़ा। स्कूल के बाथरूम में लगे लोहे के दरवाजे से छात्रा को करंट लग गया, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई। गनीमत रही कि परिजनों और स्थानीय पार्षद की तत्परता से छात्रा को समय पर सेमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को बताया देश के विकास के लिए समय की मांग

छात्रा के पिता पंकज साहू ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल में पढ़ती है और हादसा उस समय हुआ जब छुट्टी के बाद वह बाथरूम गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बाथरूम के दरवाजे में करंट की समस्या पहले भी कुछ छात्राओं द्वारा स्कूल प्रबंधन को बताई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हादसे के बाद छात्रा काफी देर तक बाथरूम के पास पड़ी रही। स्थानीय पार्षद को सूचना मिलने पर वे स्कूल पहुंचे और शिक्षकों की मदद से छात्रा को अस्पताल ले जाया गया।

पंकज साहू ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की यह हालत प्रबंधन की उदासीनता के कारण हुई। छात्रा की मां ने भी स्कूल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि स्कूल में खाना आधा कच्चा और पानी मिला हुआ आता है, और कई महीनों से अभिभावक-शिक्षक बैठक भी नहीं हुई। उन्होंने स्कूल के ढांचे की खराब स्थिति, जैसे टूटी छत और मच्छरों की समस्या, का भी जिक्र किया।

हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन से कोई जिम्मेदार व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंचा, केवल दो कर्मचारी छात्रा को छोड़कर चले गए। इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने इस मामले में स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *