A speeding auto driver crushed a girl in Rewa: रीवा में तेज रफ्तार ऑटो चालक ने 9 साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे में उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसा चोरहटा थाना क्षेत्र में नहर के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, मीनाक्षी अपने पिता रामलाल बंसल के साथ रोड क्रॉस कर रही थी, तभी पीछे से आ रही ऑटो ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया . मीनाक्षी के पिता रामलाल बंसल की सूचना पर चोरहटा थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। बच्ची का शव संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऑटो चालक की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली जा रही है।