कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में एक उद्योगपति ने गन से खुद को गोली मार लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतिष्ठित उद्योगपति अजय गेई के रूप में की गई है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत अजय गेई ने गुरुवार की आधी रात को अपने निवास पर सुसाइड किया है। उन्होंने रेस्ट रूम में खुद को गोली मारी है, हांलाकि उद्योगपति अजय की मौत मामले में कटनी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
गोली की आवाज सुनकर पहुचे परिजन
जानकारी के तहत अजय रेस्ट रूम में खुद पर गोली चलाई और गन की आवाज सुनकर घर के लोग कमरें की ओर दौड़ पड़े। उन्होने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। जिसके चलते उन्होने खिड़की से देखा तो अजय खून से लथपथ फर्स पर पड़े थें। घर के लोगो के साथ ही उनके नौकर दरवाजा खोलकर कमरें के अंदर पहुचे और उन्हे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिए।
रात 1 बजे घर वालों से किए थें बात
उद्योगपति अजय के सुसाइड किए जाने के पीछे उनकी खुद की बीमारी को कारण बताया जा रहा है। वे रात 1 बजे अपनी पत्नी और बच्चों से बता करके अपनी बीमारी और दर्द को बया करते हुए कहा था कि ऐसा जीवन किसी काम का नही है। जिस पर उनकी पत्नी ने अच्छे डॉक्टर से ईलाज की बात कही थीं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होने मौत का रास्ता चुन लिए। बताया जाता है कि अजय कूल्हे के दर्द से परेशान थें। उन्होने नागपुर में इसका ऑपरेशन भी करवाया था, लेकिन उन्हे दर्द से राहत नही मिल पाई। माना जा रहा है कि अपनी बीमारी से परेशान होने के कारण वे काफी तनाव में थें और इस तरह का रास्ता अपना लिए।