सतना की दिव्यांग युवती से राजस्थान का युवक कर रहा था ठगी, फिर ऐसे लगा पुलिस के हाथ

सतना। एमपी के सतना की पुलिस राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक आरोपी जोधपुर, राजस्थान का रहने वाला सोहेल वेलिम है। आरोप है कि वह सतना की मानसिक दिव्यांग युवती से ठगी करने आया था, लेकिन इसके पूर्व ही वह पुलिस के हाथों लग गया। आरोप है कि उसने ऑन लाइन 5 लाख रूपए की ठगी पहले ही युवती कर चुका है।

इंस्टाग्राम से हुई जानपहचान

पुलिस से मिली जानकारी के तहत दिव्यांग युवती की जानपहचान आरोपी सोहेल से इंस्टाग्राम में हुई थी। उसने अपनी बातों के जाल में फंसाया और फिर परिवार की बीमारी आदि का बहाने बनाकर युवती से ऑनलाइन 5 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को आरोपी अपने एक साथी के साथ सतना आया और युवती से सोने के गहने हड़पने की योजना बना रहा था। परिजनों ने आरोपी सोहेल को लोगों की मदद से सुमित बाजार के सामने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया है, पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

परेशान परिजनों ने बदल लिया था नंबर

बताया जाता है कि युवती के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी कि आरोपी ऑन लाइन ठगी कर रहा है तो उन्होने युवती का नंबर बदल दिया और इसकी शिकायत 2023 में पुलिस से किया था, लेकिन मास्टर मांइड बदमाश एक बार फिर युवती के नंबर की तलाश कर लिया और वह सतना पहुच गया। उसकी योजना पैसे और गहनों की ठगी करने की थी। घर वालों की जागरूकता के चलते आरोपी अब हवालात पहुच गया है। टीआई योगेन्द्र सिंह के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फरार साथी की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि यह गिरोह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *