जबलपुर। एमपी के जबलपुर में प्रापार्टी का काम करने वाले व्यवसायी 62 वर्षीय राकेश कथूरिया ने रविवार की सुबह खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया है। गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी कमरें में पहुची तो पाया कि खून से लथपथ राकेश कथूरिया जमीन पर पड़े हुए है और उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग पहुच गए। यह घटना शहर के गढ़ा थाना क्षेत्र के भारत कॉलोनी की है। सूचना पर पहुची गढ़ा थाना की पुलिस सुसाइड केस में जांच कर रही है।
कमरे में मिली शराब से भरी ग्लास
बताया जा रहा है कि जिस कमरें में राकेश कथूरिया ने सुसाइड किया है, वहां एक शराब की ग्लास भी रखी हुई थी। माना जा रहा है कि उन्होने पहले शराब का सेवन किए और फिर अपनी लाइसेंसी रिवल्वर से खुद पर गोली चला लिया। उन्होने गोली क्यू चलाई और वे किस तनाव में थें। यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है।
घर में थें पति-पत्नी
जानकारी के तहत घर में राकेश कथूरिया और उनकी पत्नी थी। बताते है कि उनके बच्चे बाहर रहते है। रात में पति-पत्नी ने साथ में ही खाना खाया था। जाने उन्हे क्या हुआ कि सुबह वे दूसरे कमरें में गए और मौत का रास्ता ही चुन लिए। पुलिस अब उनके व्यवसाय को लेकर न सिर्फ जानकारी ले रही है बल्कि उनके मोबाईल की कॉल डिटेल आदि की भी जांच कर रही है। राकेश कथूरिया शहर के अच्छे प्रापार्टी व्यवसायी थें। उनके इस मौत की घटना को लेकर हर कोई हैरान है।