रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में भटक रहा हीमोफीलिया से ग्रसित मरीज, डॉक्टर दिखा रहे बहार का रास्ता

Sanjay Gandhi Hospital Rewa

A patient suffering from hemophilia wandering in Sanjay Gandhi Hospital Rewa: रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में हीमोफीलिया से ग्रसित मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते हीमोफीलिया से ग्रसित मरीज और उसके परिजन अस्पताल में भटक रहे हैं। परिजन इलाज ना हो पाने के कारण परेशान हैं। परिजनों ने बताया कि इस बीमारी के लिए फैक्टर 9 इंजेक्शन लगाया जाता है। जो कि संजय गांधी हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है। यहां के डॉक्टरों द्वारा उन्हें बोला गया कि यह इंजेक्शन बाहर मिलेगा। बतादें कि यह इंजेक्शन काफी महंगा आता हैं।

वहीं फेक्टर 9 इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जब संजय गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक राहुल मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेक्टर 9 इंजेक्शन का सतना में डिपो है और इस इंजेक्शन की पर्याप्त रूप से उपलब्धता संजय गांधी हॉस्पिटल में है। अब यह बात समझ से परे है कि जब अस्पताल में इंजेक्शन की पर्याप्त रूप से उपलब्धता है तो मरीज को मरीज को क्यों नहीं मिल पा रहा है।

बतादें कि हीमोफीलिया एक दुर्लभ रक्त विकार है, जिसे नियंत्रित करना मुश्किल होता है। हीमोफीलिया से पीड़ित लोगों को चोट लगने पर लंबे समय तक खून बहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *