Bihar Politics : बिहार की राजनीति में आ सकता है नया मोड, तेजू भैया ने परिवार को किया किनारा

Bihar Politics : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं लालू परिवार की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। मुश्किल की वजह हैं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव। दरअसल तेजू भैया ने अब परिवार को पार्टी से किनारा करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि तेजू भैया ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार और पार्टी के अधिकांश लोगों को अनफॉलो कर दिया है। लेकिन तेजू भैया खुद को मां बाप भाई से जुदा नहीं कर पाए। तेज प्रताप के इस कदम से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

तेजू भैया के ट्विटर बचे कुछ खास लोग। Bihar Politics

आपको बता दें कि इससे पहले तेजू भैया 14 लोगों को फॉलो करते थे। लेकिन परिवार के कुछ प्रमुख लोगों से किनारा करने के बाद उनकी फॉलोइंग में केवल 6 लोग बचे हैं जिसमें तेजू भैया के पिता लालू यादव,भाई तेजस्वी और माता रावड़ी देवी शामिल हैं। इसके अलावा रितेश देशमुख और अखिलेश यादव भी इनकी फॉलोइंग में हैं। दरअसल तेजू भैया ने ऐसा कदम तब उठाया है जब बिहार का विधानसभा चुनाव होने को है। तेजू भैया का यह कदम लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी तेज प्रताप के सपनों में आ रहे हैं। Bihar Politics

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने हाल ही में आर्टिफिल इंटेलिजेंस से एक तस्वीर बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की उस पोस्ट में तेजप्रताप यादव (तेजू भैया) सो रहे हैं। तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप आपस में गहन वार्ता करते दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे कहा कि भाजपा ज्वाइन करलो जिसपर तेजू भैया ने जवाब दिया कि मेरी अपनी भी एक पार्टी है। उन्हें प्रधानमंत्री से कहा कि आप मेरी पार्टी में शामिल हो जाइए।

लालू यादव ने तेजू भैया को घर व पार्टी से किया बाहर।

आपको बता दें कि मई में पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप को उनके “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लालू यादव ने तेज प्रताप से सभी पारिवारिक संबंध तोड़ लिए थे और कहा था कि बिहार के पूर्व मंत्री की अब परिवार और पार्टी में कोई भूमिका नहीं होगी। तेजप्रताप यादव बोले कि इसके साथ ही एक संदेश भी है, “सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं। हम वो हैं जो सपनों में भी विचार नहीं बेचते।”

Read Also : How to Increase Your Height: लंबाई बढ़ाने के प्राकृतिक और आयुर्वेदिक उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *