Muslim youth beaten up for chanting ‘Jai Bholenath’: यूपी के हापुड़ में एक मुस्लिम युवक को उसी के समुदाय के लोगों ने पीट दिया। इतना ही नहीं समुदाय के लोगों ने उसे गांव छोड़ने की धमकी भी दे डाली। उसे मजबूर किया जा रहा है कि वह अपना पलायन कर ले. इस मामले में पुलिस ने एक अरोपी को गिरफ्तार किया है.
Muslim youth beaten up for chanting ‘Jai Bholenath’: उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर रविवार, 11 अगस्त को उसके समुदाय के लोगों ने पथराव कर पलायन की धमकी दी. समुदाय लोगों ने उसके साथ ऐसे इसलिए किया क्योंकि उसने कांवड़ यात्रा के दौरान बुलंदशहर के डीएम और एसपी के साथ मिलकर हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर भोलेनाथ का जयघोष किया था. इसको लेकर पीड़ित युवक ने सिंभावली थाने में एफआईआर दर्ज कराया।
पलायन की मिल रही धमकी
पुलिस के मुताबिक मुस्लिम युवक कारी अब्दुल्ला ने सिंभावली थाने में तहरीर दी है. मामला जिसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. तहरीर के अनुसार पीड़ित कहना है कि 30 जुलाई 2024 के दिन कांवड़ यात्रियों के स्वागत में स्याना नहर चौकी पर जलपान आदि के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें आस-पास के प्रशासनिक अधिकारी डीएम और एसपी भी शामिल हुए थे.
अधिकारियों की मौजूदगी में युवक ने कांवड़ यात्रियों के सम्मान में भोलेनाथ की जय, बम बम भोले के नारे लगाए थे. हालांकि इस दौरान कुछ असामाजिक प्रवृति के लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और पूरे समुदाय को दिखा दिया। जिसके बाद से ही समुदाय कुछ लोगों द्वारा उसे जान से मारने और पूरे परिवार को जिन्दा जला देने की धमकी दी जा रही है. साथ उसे गांव छोड़कर चले जाने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है.
एक आरोपी गिरफ्तार
असामाजिक तत्वों के डर से पीड़ित युवक का परिवार घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. मामले में पुलिस शाकिर, वसीम, मरगूब, अलीशान सहित 15 से 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।