A massive fire broke out in an electric pole in the middle of the market in Rewa.: धनतेरस के दिन रीवा शहर के व्यस्त सिटी सेंटर इलाके में बड़ा हादसा टल गया। शनिवार को जिला न्यायालय के पुराने भवन के ठीक बगल में स्थित एक विद्युत पोल में अचानक भीषण आग लग गई। 440 वोल्ट की विद्युत केबल धू-धू कर जलने लगी, जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
इसे भी पढ़ें : रीवा: परियोजना अधिकारी से लूट का सनसनीखेज खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार; हथियार और ब्रेजा कार जब्त
शॉर्ट सर्किट से भड़की आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की और देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया। यह इलाका धनतेरस की खरीदारी के चलते बेहद भीड़भाड़ वाला था और आसपास की दुकानों पर भारी सजावट थी। साथ ही, पोल के नजदीक वाहन भी खड़े थे। अगर आग समय पर काबू नहीं होती, तो यह दुकानों और वाहनों तक फैलकर बड़ा नुकसान कर सकती थी।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मी महज 5 मिनट में मौके पर पहुंच गए और गैस व पानी की मदद से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया, “सूचना मिलते ही हम तुरंत पहुंचे और 5-10 मिनट में आग बुझा दी।” समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने शहर में विद्युत सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर त्योहारी सीजन में जब बिजली की खपत और अस्थाई सजावट चरम पर होती है। पुलिस और बिजली विभाग ने शॉर्ट सर्किट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
