रीवा के बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित होगा वृहद किसान सम्मेलन, उप मुख्यमंत्री ने की तैयारी

रीवा। आगामी दिनों में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में किसानों को प्राकृतिक खेती के उपयोग के प्रति जागरूक करने के साथ ही रासायनिक खेती से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन में किसानों को प्राकृतिक खेती में उपयोग में आने वाले उत्पाद जो गौवंश वन्य विहार में निर्मित हो रहे हैं उनसे अवगत कराया जाएगा।

ऐतिहासिक होगा सम्मेलन

बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के प्रशासनिक भवन सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसान सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इसके लिए अभी से सभी तैयारियाँ और व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दें। उन्होंने गौवंश वन्य विहार में निर्माणाधीन कार्यों के शीघ्र भुगतान के निर्देश देते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेमरिया मार्ग से गौवंश वन्य विहार तक के पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने गौवंश वन्य विहार का भ्रमण कर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अमित अभय रामदास, एसडीएम दृष्टि जायसवाल, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, उप संचालक पशुपालन डॉ डीपी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *