रीवा में अंबेडकर जंयती पर निकाली गई भव्य रैली, उठाई इस तरह की मांग

रीवा। रीवा शहर में अजाक्स पार्टी के नेतृत्व में रैली निकालकर मानस भवन में भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अजेक्स और अपेक्स पार्टी के सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही आदिवासी समूह के नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि रहे मंनगवा विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि भीमराव अंबेडकर किसी एक समाज के नेता न होकर सर्व समाज के नेता थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भीमराव अंबेडकर के कार्यों एवं आदर्शों पर चलने के लिए कृत संकल्पित है। अंबेडकर जंयती अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने 8 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन पत्र डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के नाम सौपे है और अपनी मांगो से अवगत कराए है।

ये है मांगे

अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग उठाए है कि सेवा निवृत्त न्यायाधीश एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार पदोन्नति के नियम बनाए जाए। ठेका एवं आउट र्सोस प्रथा बंद किया जाए या फिर उसमें आरक्षण का पालन किया जाए। सरकारी विभागों में अरक्षित वर्गो को भी उच्च पदों का प्रभार दिया जाए। तय समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति दिया जाए। पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया जाए। पिछड़े वर्गो के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने एवं ओबीसी की जाति जनगणना कराए जाने सहित 8 सूत्रीय मांगे रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *