A grand grand Hindu conference was organized in the Rewa Fort: रीवा के ऐतिहासिक किला परिसर में स्थित विश्व प्रसिद्ध महामृत्युंजय मंदिर के पवित्र प्रांगण में हिंदू सम्मेलन समिति उपरहटी एवं घोघर बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों तथा हिंदू समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से गौरवान्वित रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथावाचक अभयराम दास जी रहे। उन्होंने अपनी प्रभावशाली प्रवचन शैली से सभी को भक्ति भावना और सनातन धर्म के गहन मूल्यों से जोड़ दिया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. लोकेश ने संबोधित किया। उन्होंने हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण तथा वर्तमान चुनौतियों पर गहन एवं विचारपूर्ण प्रकाश डाला।सम्मेलन का विशेष आकर्षण बनीं विशिष्ट अतिथि युवरानी वसुंधरा राजे। उनकी गरिमामयी एवं प्रेरणादायी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को और भी गरिमामय एवं यादगार बना दिया।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में महाराजा पुष्पराज सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता शामिल रहे।कार्यक्रम का सुंदर संचालन कुलदीप बाजपेई ने किया। उन्होंने हिंदू समाज के उत्थान, धार्मिक मूल्यों की रक्षा तथा सामाजिक समरसता पर महत्वपूर्ण संदेश दिए।यह सम्मेलन महामृत्युंजय मंदिर के पावन वातावरण में आयोजित होने के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्तों द्वारा भगवान शिव के दर्शन एवं पूजन से हुई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन तथा विचार-गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिससे पूरा माहौल भक्ति, उत्साह और दिव्य ऊर्जा से भर गया।आयोजकों ने बताया कि ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से हिंदू समाज में एकजुटता, जागरूकता तथा सांस्कृतिक गौरव को निरंतर मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
