Air India Plane Crash: मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु से पूरा देश शोक में है। 13 जून को जबलपुर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं। दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद मध्यप्रदेश में सियासी गतिविधियां ठप हो गई हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने शुक्रवार, 13 जून को अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम रद्द कर दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर और जबलपुर में होने वाले अपने दौरे स्थगित कर दिए। सीएम आज केवल भोपाल में अपने निवास स्थित कार्यालय “समत्व” में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और मेट्रो प्रोजेक्ट की बैठकें लेंगे।
सीएम ने इंदौर-जबलपुर दौरा रद्द किया
मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु से पूरा देश शोक में है। 13 जून को जबलपुर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं। दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
सीएम डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर के बरगी से लाडली बहना योजना और सीएम संबल योजना की राशि हस्तांतरित करने वाले थे। संबल योजना के तहत 6821 प्रकरणों में 150 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए जाने थे। इसके अलावा, कई जिलों में ‘संकल्प से सिद्धि’ के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रोफेशनल्स मीट भी रद्द कर दी गई हैं।
कांग्रेस ने भी कैंसिल किए कार्यक्रम
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने X पर लिखा, “अहमदाबाद विमान हादसा पूरे देश के लिए दुखद है। AICC के निर्देश पर 13 जून को मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान और अन्य सभी कार्यक्रम रद्द किए जाते हैं।” कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को प्रदेश के 45 जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिला और ब्लॉक स्तरीय बैठकें प्रस्तावित थीं। हालांकि, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के निर्देश पर ये सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए।