A deadly attack on the complainant in front of the Tehsildar in Mauganj: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शिवराजपुर गांव में शुक्रवार शाम को एक भूमि विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। हाईकोर्ट के निर्देश पर विवादित जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार और पटवारी के सामने ही प्रतिपक्षी ने फरियादी पर लोहे की बल्लम से जानलेवा हमला कर दिया। 58 वर्षीय रमेश कुमार तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नई गढ़ी थाना पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट स्टे की उल्लंघना पर हमला
जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार तिवारी और कमलेश्वर तिवारी के बीच विवादित भूमि को लेकर लंबे समय से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी किया था, लेकिन कमलेश्वर तिवारी ने इसकी अनदेखी करते हुए जमीन पर अवैध निर्माण शुरू करा दिया। इसकी शिकायत पर कोर्ट के आदेश से नई गढ़ी तहसीलदार और हल्का पटवारी शुक्रवार शाम को मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। तहसीलदार ने फरियादी रमेश कुमार को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।मौके पर पहुंचे रमेश कुमार से तहसीलदार जब पूछताछ कर रहे थे, तभी कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कमलेश्वर ने लोहे की बल्लम से रमेश के माथे पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर लात-घूंसों से उनकी पिटाई की। हमले में रमेश के सिर, माथे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिनसे खून बहने लगा।
जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
फरियादी की पत्नी, बेटे देवराज तिवारी और पिता लालमन तिवारी ने हड़बड़ी में बीच-बचाव किया और उन्हें आरोपियों के चंगुल से बचाया। जाते-जाते कमलेश्वर और अंजू ने धमकी दी कि यदि दोबारा विवादित जमीन पर आए तो जान से मार देंगे। घायल रमेश को परिजनों ने तत्काल नई गढ़ी थाने पहुंचाया, जहां उन्होंने हमले की पूरी घटना दर्ज कराई। डॉक्टरों के अनुसार, चोटें गंभीर हैं, लेकिन जान का खतरा टल गया है।
आरोपी फरार, जांच तेज
नई गढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 351 (3) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दंपति फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। थाना प्रभारी ने कहा, “घटना तहसीलदार की मौजूदगी में हुई है, इसलिए गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे।” जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और अतिरिक्त सुरक्षा के निर्देश जारी किए हैं।