A cunning crook was caught enjoying himself with a stolen bike: रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात गश्त के दौरान बाइक में घूम रहे युवक को पकड़ा था। जिससे चोरी की तीन बाइक बरामद हुई हैं। आरोपी की अन्य घटनाओं में भूमिका की जांच पुलिस कर रही है।
पकड़ा गया शातिर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा था जिसको अभिरक्षा में लेकर गाड़ी की जांच की तो वह चोरी की निकली। आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई है। आरोपी राहुल नामदेव उर्फ़ विपिन 22 वर्ष निवासी टेकुआ थाना चोरहटा से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने दो अन्य बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी ने उक्त बाइकों को झाड़ियों में छुपा कर रखी थी जो पुलिस ने पहले से ही लावारिस अवस्था में बरामद कर ली थी। आरोपी बाइक चोरी के बाद उनको बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है उसने कुछ अन्य बदमाशों की जानकारी दी है जो शहर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।