Madhya Pradesh News : भोपाल के बेहद पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी 99 वर्षीय हरि बल्लभ जोशी पर उनके ही केयरटेकर द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। 1984 बैच के रिटायर्ड आईपीएस एम जोशी 80 के दशक में मध्य प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं। पूर्व डीजीपी जोशी ने भोपाल के हबीबगंज थाने में इस बारे में लिखित शिकायत दी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
जानिए क्या है पूरी घटना? Madhya Pradesh News
हबीबगंज थाने में दी गई लिखित शिकायत में पूर्व डीजीपी हरिवल्लभ जोशी ने कहा- ”पुलिस विभाग से डीजीपी पद से रिटायर होने के बाद मैं सेक्टर ई5/3 अरेरा कॉलोनी में रहता हूं। मैंने अपनी देखभाल और सेवा के लिए एक एजेंसी के माध्यम से एक दिहाड़ी मजदूर रफीक को रखा है। 8 अप्रैल को शाम 4:30 बजे रफीक ने मेरा गला दबाया और कहा कि तुम्हारे पास जितने भी पैसे हैं, सब मुझे सौंप दो।
पूर्व डीजीपी हरिवल्लभ जोशी ने शिकायत में क्या लिखा है।
आपको बता दें कि इस दौरान उनकी एक अन्य कर्मचारी गीता जो सर्वेंट क्वार्टर में रहती है और उनके लिए खाना बनाती है, अंदर आई तो डर के मारे रफीक ने उसे छोड़ दिया और माफी भी मांगी। पूर्व डीजीपी हरिवल्लभ जोशी ने अपनी शिकायत में लिखा है- ”रफीक ने अपने पास मौजूद हजार रुपए में से 500 का नोट निकाला और दो कीमती मूर्तियां, एक गणेश जी की और एक हाथी की, गायब मिलीं, जिसका उन्हें रफीक पर शक है। उन्होंने मामले की शिकायत हबीबगंज थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
बेटा और बहू भी प्रशासनिक अधिकारी थे। Madhya Pradesh News
गौरतलब है कि रिटायर्ड डीजीपी हरि बल्लभ जोशी भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त आईएएस टीनू जोशी के ससुर हैं। आपको बता दें कि उनके बेटे अरविंद जोशी भी आईएएसअधिकारी रह चुके हैं। 2010 में टीनू जोशी और अरविंद जोशी के घर आयकर विभाग की छापेमारी में 3 करोड़ से ज्यादा कैश मिला था। इसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।