नवोदय स्कूल के 80 छात्रों ने खुद को किया लॉक, टीचर पर लगाया ऐसा आरोप, मचा हड़कम्प

मुरैना। एमपी के मुरैना जिले में संचालित जवाहर नवोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के 80 छात्रों ने खुद को हॉस्टल में लॉक कर लिया। यह जानकारी लगते ही स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। हॉस्टल पहुचे स्कूल प्रबंधन ने छात्रों से गेट खोलने का आग्रह किए, लेकिन छात्रों में इस कदर नाराजगी रही कि वे प्रबंधन की बात भी सुनने का तैयार नही रहे।

3 घंटे चला मानमनौवल

जो जानकारी आ रही है उसके तहत मुरैना के जौरा स्थित जवाहर नवोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार की सुबह छात्रों के द्वारा हॉस्टल में खुद को बंद किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुच गई। तकरीबन 3 घंटे की समझाइश के बाद छात्र माने और गेट खोला। बताया जाता है कि पगारा रोड स्थित नवोदय स्कूल के बच्चे सुबह जब क्लास रूम नही पहुचे तो स्कूल प्रबंधन हॉस्टल पहुचा और पाया कि छात्रों ने खुद को अंदर से लॉक कर लिया है। छात्रों का कहना था कि प्रशासन के बड़े अधिकारियों को वे अपनी समस्या बताऐगे। जिस पर स्कूल प्रबंधन ने अधिकारियों को इसकी सूचना दिए।

पीटी टीर्चर पर लगाया आरोप

मुरैना की नवोदय स्कूल के छात्रों ने स्कूल के पीटी टीचर आशुतोष तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीटी टीचर उनके साथ अभद्रता और मारपीट करते हैं। वे कभी भी किसी भी छात्र को पीटने लगते हैं। स्कूल प्रबंधन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *