सतना। एमपी के सतना में एक 6 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आते ही पुलिस के कान खड़े हो। पुलिस की अलग-अलग टीमें जंहा सायरन बजाती हुई तलाश में दौड़ती रही वही पुलिस वाहन का सायरन सुन कर आरोपी बच्ची को रेल्वे ट्रैक के पास छोड़कर भाग निकला। जानकारी के तहत सतना के भरहुत नगर स्थित मैरिज गार्डन से गत रात्रि तकरीबन साढ़े 12 बजे एक 6 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई। बच्ची काफी समय तक जब नजर नही आई तो घर के लोग उसकी तलाश करने लगे। विवाह घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उनके होष उड़ गए।
बहला-फुसला कर ले जा रहा था आरोपी
जानकारी के तहत मासूम बच्ची को बहला-फुसला कर एक युवक ले जा रहा था। आरोपी की पहचान अतुल त्रिपाठी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपी अतुल साल 2015 में एक 7 साल की नाबलिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपी की पहचान करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है।
राहगीर ने पहुचाई बच्ची
अचानक से लापता हुई मासूम बच्ची रेल्वे ट्रैक के पास एक राहगीर को मिली। बच्ची ने जब अपने घर वालो का पता बताया तो राहगीर उसे सकुंशल दूसरे दिन सुबह परिजनों के पास पहुचाया है। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस लिए। पुलिस इस मामले को लेकर एक्टिवं रही और दर्जनों सीसीटीवी कैमरों में बच्ची तथा आरोपी को खगालती रही तो वही पुलिस टीमें शहर में सर्चिग करते हुए बच्ची की तलाश में लगी रही। पुलिस की एक्टिवत के चलते आरोपी अपने मनसूबें पर कामयाब नही हो पाया।