सीधी। एमपी के सीधी जिले में संचालित संजय टाइगर रिजर्व का बुधवार की सुबह सैर सपाटा कर रहे पर्यटकों के उस समय हाथ-पांव फूल गए जब अचानक से 5 टाइगरों को कुनबा उनके सामने से होकर निकलने लगा। पहले तो वे टाइगरों को देख कर यह सोच-विचार करने में लग गए कि टाइगरों का मूड ऑफ हुआ तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है, लेकिन जैसे ही सभी टाइगर आगे की ओर बढ़ना शुरू हुए तो पर्यटक इस रोमांचित दृश्य को अपने कैमरों में कैद करने से अपने आप को नही रोक पाए। पर्यटकों के लिए यह काफी रोमचिंत नजारा रहा, क्योकि एक साथ इतनी संख्या में टाइगरों का विचरण करने का अनुभव उन्हे मिला है।
वायरल हो रहा वीडियों
सजंय टाइगर रिजर्व में बाघों के विचरण और पर्यटकों के बीच का यह वीडियों तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि पर्यटक खुली जिप्सी में है और उनके सामने से वनराज अपने पूरे कुनबे के साथ भ्रमण करते हुए आगे की ओर जा रहे है। ज्ञात हो कि विंध्य क्षेत्र वनों से परिपूर्ण है और यहां पर वान्य प्राणियों के विचरण को देखते हुए सरकार ने भी इन्हे सजोने का काम करती आ रही है। उन्ही में से सीधी जिले का संजय टाइगर रिजर्व भी है। यहां वन्य प्राणियों को संरक्षित किया जा रहा है तो वही काफी संख्या में पर्यटक टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने के लिए पहुचे है। सीधी जिले का यह टाइगर रिजर्व सफेद बाघ की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है।
सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने अचानक आ गए 5 टाइगर, और फिर…
