रीवा में मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र द्वारा 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन

drama workshop

45 day drama workshop organized by Mandap Cultural Education Arts Center in Rewa: मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र और रीवा नाट्य संस्था द्वारा 45 दिवसीय प्रस्तुति-परक नाट्य कार्यशाला का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला स्थानीय कला मंदिर में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हो रही है। खास बात यह है कि इसमें किसी भी आयु वर्ग के अभिनय के शौकीन लोग हिस्सा ले सकते हैं।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय, चरित्र की तैयारी, नेपथ्य, मंच परिकल्पना, प्रकाश परिकल्पना, रूपसज्जा, वस्त्र विन्यास, लाठी प्रशिक्षण, लोकनृत्य, लोकसंगीत और व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के निर्देशक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि यह प्रशिक्षण अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान दो नाटकों की प्रस्तुति की तैयारी भी की जा रही है, जिनका मंचन बालकृष्ण मिश्र एल्यूमिनी, मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निर्देशन में होगा। मण्डप की अध्यक्ष चंद्रकांता मिश्रा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य कला और कलाकारों को निखारना है, यह कार्यशाला उसी दिशा में एक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *