प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 7 तारीख को मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में थे. पीएम एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि हमें 400 सीटें इसलिए चाहिए ताकि कांग्रेस और इंडि गठबंधन की सभी साजिशों को रोक सके.
PM Narendra Modi in Khargone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को एमपी के खरगोन जिले में थे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 400 सीट इसलिए चाहिए, ताकि वे कांग्रेस एवं INDIA गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें. उन्होंने कहा कि जब तक इस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, तब तक कांग्रेस के नकली धर्मनिरपेक्षता के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को निशाना साधते हुए बोले कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर है. भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य. पाकिस्तान के आतंकी अक्सर भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी देते रहे हैं लेकिन यहां पर कांग्रेस के नेता भी जनता के बीच जाकर मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करने की बात कह रहे हैं.
मोदी कहते हैं कि जरा सोचिए, कांग्रेस नेताओं की ये बाते पाकिस्तान के कितने करीब नजर आती हैं. कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ जैसे नारे भी इस दौरान लगे.खरगोन नवग्रह मेला ग्राउंड पर आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और कांग्रेस को लेकर कई अन्य बड़े बयान भी दिए.
कांग्रेस के इरादे बेहद खतरनाक- मोदी
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इरादे खतरनाक हैं. एक महिला ने कहा मैं राम मंदिर जाऊंगी, लेकिन उसे टार्चर किया गया. अब उस महिला ने कांग्रेस छोड़ दी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाहजादे का इरादा सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की सोच है. कांग्रेस में चर्चा हुई है कि मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते. अब मुद्दा नहीं बचा तो मोदी को हराना मुश्किल है. इसलिए अब ये लोग मोदी को झूठे आरोप में फंसाने और संविधान को लेकर झूठ फैलाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी जब ये भाषण खरगोन में दे रहे थे, उस दौरान मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर मतदान चल रहा था.