Indore News: डेटिंग ऐप के जरिए मुलाकात, फिर 25 साल की युवती ने 46 साल के व्यक्ति से की लूट

online dating

Indore News: इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ठगी के नए मामले भी सामने आ रहे हैं. इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति पर जल्दी भरोसा न करें और सावधानी बरतें.

सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में हर काम ऑनलाइन हो रहा है. दूसरी तरफ कई तरह के अपराध भी ऑनलाइन ही अंजाम दिए जा रहे हैं. चाहे वह शॉपिंग हो, खाना आर्डर करना हो, पैसे भेजने हो, दोस्ती करनी हो या किसी को डेट करना हो। हर काम मोबाइल फोन पर हो रहे हैं लेकिन इसी के साथ कई तरह के अपराध जैसे कि ठगी, डिजिटल अरेस्ट, फ्रॉड, हनी ट्रैप, सेक्सटोर्शन वगैरह की वारदातें भी रोज़ाना देखने-सुनने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है. जहां 25 साल की लड़की ने 46 साल के शख्स को डेटिंग ऐप पर फंसाया. फिर लड़की ने उस आदमी को मिलने बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिया. पुलिस ने इस मामले में 1 युवती और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.

कैसे हुआ यह खेल ?

दरअसल, फरियादी डेटिंग ऐप के जरिए एक युवती के संपर्क में आया. दोनों में बातचीत होने लगी, कुछ दिनों बाद युवती ने उसे मिलने बुलाया. जब वह मिलने पहुंचा, तो वहां युवती के साथी पहले से मौजूद थे. बदमाशों ने व्यक्ति को घेर लिया, उसका पर्स, मोबाइल और स्कूटी लूट ली और फरार हो गए.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के अगले ही दिन फरियादी व्यक्ति ने एरोड्रम थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और 25 साल की युवती के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पहले भी कई अपराध कर चुके हैं. इसके बाद पुलिस ने लूटी गई स्कूटी और मोबाइल बरामद कर लिया है.

डेटिंग ऐप के जरिए हो रही ठगी

इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसे लेकर DCP विनोद मीणा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी और डेटिंग ऐप पर धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते समय सतर्क रहें और मिलने से पहले पूरी जानकारी लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *