24 Kinner Drank Phenyl: इंदौर के किन्नर समुदाय में विवाद का मुख्य कारण करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति है। मुख्य गुरु की मृत्यु के बाद नंदलालपुरा डेरे की गद्दी पर पायल गुरु को बिठाया गया, जबकि दूसरे गुट की सपना हाजी को डेरे से निकाल दिया गया। नंदलालपुरा डेरे के किन्नरों के पास आलीशान मकान, महंगी गाड़ियां और कीमती आभूषण हैं।
24 Kinner Drank Phenyl: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच 200 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर तीखा विवाद सामने आया है। इस विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया, जब एक गुट के 24 किन्नरों ने बुधवार को फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और सभी किन्नरों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे देश में किन्नर समुदाय के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है।
पुलिस ने दर्ज की FIR, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमें किन्नर गुट की नेता सपना हाजी, तथाकथित पत्रकार अक्षय कुमायूं, पंकज जैन और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है। आरोप है कि ये लोग लंबे समय से दूसरे गुट के किन्नरों को धमकाने और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने में शामिल थे, जिसके चलते यह घटनाक्रम हुआ।
प्रॉपर्टी विवाद और धर्म परिवर्तन का दबाव
जानकारी के मुताबिक, विवाद की जड़ नंदलालपुरा स्थित किन्नर डेरे की 200 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है, जिसमें आलीशान मकान, गाड़ियां और कीमती ज्वेलरी शामिल हैं। मुख्य गुरु की मौत के बाद पायल हाजी को डेरे की गद्दी सौंपी गई थी, जबकि सपना हाजी को डेरे से निकाल दिया गया था। इस प्रॉपर्टी को लेकर दोनों गुटों में तनाव चरम पर है। इसके अलावा, अधिवक्ता सचिन सोनकर ने आरोप लगाया कि मुस्लिम किन्नर, हिंदू किन्नरों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं और मना करने पर HIV इंजेक्शन लगाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं, दूसरे गुट की किन्नर सोनम भास्कर ने दावा किया कि विवाद का कारण ट्रेनों में नेग वसूली के हिस्से को लेकर मतभेद है।
किन्नर समुदाय में आक्रोश, नेताओं की मांग
घटना के बाद अखिल भारतीय किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस घटनाक्रम पर दुख जताया। उन्होंने सपना हाजी और अन्य आरोपियों पर समाज में फूट डालने और लालच के चलते किन्नर समुदाय की छवि खराब करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, पायल हाजी और उनके समर्थकों ने गुरुवार को बीजेपी नेताओं के साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और सपना हाजी पर धमकी, मारपीट और डेरे से निकालने के आरोप लगाए।
बीजेपी की मांग असली-नकली किन्नरों की हो जांच
बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पुलिस से मांग की है कि असली और नकली किन्नरों की पहचान के लिए मेडिकल जांच और पंजीकरण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने वसूली के नाम पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत पर भी जोर दिया। इंदौर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल में भर्ती किन्नरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।
