ग्वालियर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 14 अगस्त अंतिम तिथि

Gwalior Polytechnic Admission 2025

Gwalior Polytechnic Admission 2025: अगर आप भी गवर्नमेंट कॉलेज से पॉलीटेक्निक करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। गवर्नमेंट वीमेन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पड़ाव, ग्वालियर में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रिक्त कुछ सीटों पर संस्था स्तर की काउंसलिंग सीएलसी प्रक्रिया जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 14 अगस्त 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: MHT CET 2025 CAP Round 1 Seat Allotment Result जारी, fe2025.mahacet.org पर करें चेक

प्राचार्य शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर डॉ. ए. ए. सिद्दीकी ने बताया कि तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित ब्रांच मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, आईटी, टेक्सटाईल डिजाईन, ब्यूटी कल्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन एवं आर्किटेक्चर एण्ड इंटीरियर डिजाईन में कक्षा 10वी एवं 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। उक्त ब्रांचों में उत्तीर्ण छात्राओं को शतप्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *