महाकुंभ में ऐसे मची भगदड़ से 14 लोगो की मौत, दर्जनों घायल

कुंभ। विशेष पर्व पर अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज के कुंभ में करोड़ लोगो के उमड़े सैलाब के बीच आधी रात को भगदड़ मच गई। जिससे श्रृद्धालु न सिर्फ दब गए बल्कि कुचल गए। इस घटना में अब तक 14 लोगो के मौत होने खबरें आ रही है, घटना में दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए है और ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, हांलाकि घटना को लेकर अधिकारिक रूप से अभी पुष्टि नही की गई है।
बैरीकेट्रस टूटने से फैली अफवाह
जो जानकारी आ रही है उसके तहत कुंभ में मौनी अमावश्या के चलते श्रृद्धालुओं का रेल रात तकरीबन 1 बजे उमड़ पड़ा और सभी संगम तट पर जाने के लिए अड़े हुए थें। इसी बीच बैरीकेट्रस टुट गए। जिससे श्रृद्धालुओं में भगदड़ मच गई। खबरों के तहत संगम समेत स्नान के लिए अलग-अलग घाट बनाए गए है। भीड़ ज्यादा होने पर श्रृद्धालुओं को दूसरे घाट पर भेजा जा रहा था, लेकिन वे संगम घाट जाने के लिए अड़े हुए थें। एक कारण यह भी सामने आ रहा है कि आने और जाने वालों के लिए एक ही रास्ता होने के चलते जब भगदड़ मची तो लोग फस गए और भाग रहे लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए निकल रहे थें।
3 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुकें है स्नान
इस विशेष पर्व पर मां गंगा की जलधारा में तकरीबन 3 करोड़ से ज्यादा श्रृद्धालु स्नान कर चुके है, जबकि प्रयागराज समेत आसपास के क्षेत्र में जिस तरह से श्रृद्धालुओं का रेल पहुच रहा है उससे अनुमान जताया जा रहा है कि यह आकड़ां कई करोड़ में पहुचेगा।
अखाड़ों ने बदला टाइम
विशेष पर्व पर गंगा मैया के तट में पहुचें करोड़ो श्रृद्धालुओं और भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ा परिषद ने अपने स्नान में बदलाव किया है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का कहना है कि भीड़ कंम होने के बाद वे कंम संख्या में स्नान करने जाएगे। उनका जुलूश भी सीमित रहेगा।
सीएम ने कहां संयम बरते लोग
प्रयागराज में हुई घटना के बाद यूपी सीएम ने लोगो से अपील की है कि सभी कोई संयम बरते और व्यवस्था के तहत इस पर्व का पुण्य लाभ उठाए। प्रयागराज में घटी घटना को लेकर पीएम मोदी एवं सीएम योगी लगातार समीक्षा करते हुए नजर बनाए हुए है। ज्ञात हो कि मौनी अमावश्या के चलते प्रयागराज जाने वाले मार्गो में इतनी ज्यादा भीड़ हो गई है कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। लम्बी कतारों में वाहन खड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *