Haryana Chunav 2024 : हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) के लिए एक ही चरण में मतदान होंगे। चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने अपनी पार्टी से 13 नेताओं को निकाल दिया है। कांग्रेस ने यह कार्रवाई नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 13 नेताओं व कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। पार्टी ने इन नेताओं पर कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी प्रचार करने का आरोप लगाया है। जिससे पार्टी में फूट पड़ने के आसार बन रहें थे।
कांग्रेस ने 13 नेताओं को किया बाहर (Haryana Chunav 2024 )
शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) के बीच कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी में कार्रवाई कर दी। कांग्रेस हरियाणा कमेटी ने शुक्रवार को पार्टी के 13 नेताओं व कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस ने यह फैसला चुनाव से ठीक सात दिन पहले लिया है। पार्टी ने इन 13 नेताओं को कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार-प्रसार करने की वजह से निलंबित किया है।
कौन हैं कांग्रेस के 13 निलंबित नेता
कांग्रेस ने जिन 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित किया है उनमें गुहला (एससी) विधानसभा क्षेत्र से नरेश ढांडे, जींद विधानसभा से प्रदीप गिल, पुंड्री से सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बट्टन, निलोखेरी (एससी) से राजीव मामूराम गोंडर और दयाल सिंह सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग सांडिल, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, बावानी खेड़ा (एससी) से सतबीर रतेरा, पृथला से नीतू मान और कलायत विधानसभा क्षेत्र से अनिता ढुल बडसिकरी शामिल हैं।
कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ कर रहें थे प्रचार (Haryana Chunav 2024)
हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Haryana Chunav 2024) के लिए मतदान होगा। राज्य में एक ही चरण में सभी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। कांग्रेस ने चुनाव से कुछ दिन पहले पार्टी के इन 13 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मंशा भी साफ कर दी है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी था। निलंबित किए गए नेता और कार्यकर्ता हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार कर रहें थे। इसलिए इन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
Also Read : Jammu Kashmir Elections : ‘कभी सरकार बनाने के लिए गिड़गिड़ाए थे राम माधव’, भाजपा पर भड़की महबूबा मुफ्ती
कांग्रेस से नाराज थे 13 नेता
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के भीतर विरोध की लहर उठने का अंदाजा पहले से ही था। हरियाणा में कांग्रेस न तो आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और न ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया। खुद कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में काफी बदलाव किए थे। जिसके बाद कई कांग्रेस के नेता पार्टी से नाराज दिख रहें थे। यह उसी का नतीजा है जो कांग्रेस के 13 नेता पार्टी के उम्मीदवारों के विरुद्ध चुनाव में भाग ले रहें थे।