10वी-12बी बोर्ड की दुबारा परीक्षा 17 जून से, टाइम टेबल जारी

बोर्ड। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी-12बी बोर्ड की दुबारा परीक्षा की डेट घोषित कर दिया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत 12वीं बोर्ड की दुबारा परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक होगी, जबकि 10वी बोर्ड की परीक्षा 17 जून से 26 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्रों की पूरक परीक्षा नहीं होगी। छात्र जिन विषयों में फैल हुए हैं, उन्हे दोबारा से परीक्षा देनी होगी और उनकी अंक सूची में पूरक भी लिखा हुआ नहीं आएगा। यदि छात्र सभी विषयों में फेल हैं, तो वह सभी विषयों की परीक्षा दे सकता है। छात्र अगर किसी कारण से अनुपस्थित रहा है तो उसे भी परीक्षा में शामिल होने का मौका इस परीक्षा में मिलेगा। जो छात्र पास हो गए है और वे श्रेणी सुधार करना चाहते है तो उन्हे भी इस परीक्षा में मौका मिलेगा।

12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल

जानकारी के तहत 17 जून को हिन्दी, 18 जून को उर्दू मराठी, 19 जून को अंग्रेजी, 20 जून को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन, 21 जून गणित, 23 जून भौतिक, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बेन्ड्री, विज्ञान के तत्वं, भारतीय कला का इतिहास, 24 जून बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन, तबला पखावत, 25 जून रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, विज्ञान के तत्वं, ड्रांइग-पेंटिग, होम सांइस, 26 जून को राजनीति, 27 जून बायोलॉजी, 28 जून कृषि, होम सांइस, बुक कीपिंग, 30 जून इंफारमेटिव प्रक्टिसेस, 1 जुलाई समाज शास्त्र, 2 जुलाई भूगोल, शरीर रचना क्रिया, स्टिल लाइफ, ग्राप प्रोडेक्शन, 3 जुलाई ड्राइग एंव डिजायन, 4 जुलाई मनोविज्ञान, 5 जुलाई संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

10वी बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल

17 जून को हिन्दी, 18 जून को उर्दू, 19 जून को अंग्रेजी, 20 जून को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन, 21 जून गणित, 23 जून विज्ञान, 24 जून विभिन्य भाषाओं के दिव्यांगों की परीक्षा, 25 जून संस्कृत, 26 जून को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *