MP: एक एंबुलेंस में 10 मरीजों को एक साथ भरकर ले जाया गया डायग्नोस्टिक सेंटर

jabalpur news

Jabalpur News: दरअशल शुक्रवार को जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) के मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए गोल बाजार स्थित सानया प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने अधीक्षक और डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधक से यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में एक ही एम्बुलेंस में इतने मरीजों को ले जाया गया।.

MP/ Jabalpur News: जबलपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भीषण गर्मी में एक एंबुलेंस में 10 से ज्यादा मरीजों को जांच के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया जा रहा था. एक मरीज ने एंबुलेंस के अंदर से इसका वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डीन ने मांगी जानकारी

दरअशल शुक्रवार को जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मरीजों को सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए गोल बाजार स्थित सानया प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया था. सभी मरीज अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित थे. इस दौरान, एक मरीज ने एम्बुलेंस के अंदर ठसाठस भरे मरीजों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने अधीक्षक और डायग्नोस्टिक सेंटर प्रबंधक से यह स्पष्ट करने के लिए कहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में एक ही एम्बुलेंस में इतने मरीजों को ले जाया गया।.

डायग्नोस्टिक सेंटर ले गए

जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई थी जिसके कारण शहर के सानया प्राइम डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ एक अनुबंध किया गया है. जिसके तहत मरीजों को सेंटर तक लाने और जांच के बाद वापस छोड़ने की जिम्मेदारी इसी सेंटर की है. सेंटर के मैनेजर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज से आज भी कुछ मरीज लाए गए थे. संभवतः कुछ मरीजों के साथ उनके परिजन भी एम्बुलेंस में बैठे हों. उन्होंने यह भी बताया कि एम्बुलेंस चालक व अटेंडर से यह स्पष्ट किया जाएगा कि एक ही वाहन में इतनी संख्या में मरीज क्यों लाए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *