आज के दौर में जब भी बेटी की शादी की बात आती है, तो बड़े खर्चे दिखाई देने लगते हैं. हर पिता का आज की तारीख में एक ही लक्ष्य होता है, अपनी बेटी की शादी के लिए 1 करोड़ रुपये जमा करना. इसके अलावा, उन्हें भविष्य में और भी पैसों की जरूरत पड़ेगी.
जिनका भी मुख्य लक्ष्य अपनी बेटी की शादी के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये जोड़ना है उन्हें यह जरूर जान लेना चाहिए की कैसे उनका 1 करोड़ का फंड तैयार होगा.
एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह?
वित्तीय सलाहकार और Hercules Advisors के फाउंडर आदित्य शाह ने बताया कि अपने वित्तीय लक्ष्यों को और स्पष्ट रूप से तय करना चाहिए. बच्चों की शादी के अलावा भी लोगों के बड़े लक्ष्य होने चाहिए, जैसे कि बच्चों की पढ़ाई और अपने रिटायरमेंट के लिए भी उन्हें म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय सोचना चाहिए.
एक्सपर्ट्स ने दी इन SIP में निवेश करने की सलाह
HDFC Flexicap में 3,000 रुपये
Bandhan Small Cap में 4,000 रुपये
UTI Nifty Next 50 Index में 2,000 रुपये (यह पैसिव यानी इंडेक्स फंड है, जो बड़े शेयरों में संतुलन बनाए रखेगा)
HDFC Midcap में 2,000 रुपये
इस तरह कुल SIP की राशि 11 हजार की हो गई, यह बदलाव पोर्टफोलियो को व्यवस्थित करेगा और बड़े, मध्यम और छोटे शेयरों में सही संतुलन बनाए रखेगा. यह 20 साल के निवेश के नजरिए के लिए काफी उपयुक्त है.
जारी रखें एसआईपी
एक्सपर्ट्स ने सलाह दी कि, लंबी अवधि तक एसआईपी जारी रखनी चाहिए. जब वे अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे की जरूरत से लगभग तीन साल दूर हों, तो उन्हें धीरे-धीरे इक्विटी यानी शेयर बाजार में निवेश कम करना शुरू कर देना चाहिए.
यह धीरे-धीरे बदलाव पोर्टफोलियो को ज्यादा जोखिम वाले इक्विटी से हाइब्रिड या डेट फंडों की ओर ले जाएगा. लक्ष्य से दो से तीन साल पहले, शुद्ध इक्विटी से बैलेंस्ड एडवांटेज फंड या शॉर्ट-ड्यूरेशन डेट फंड में जाने से कमाई को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है. लक्ष्य से एक साल पहले डेट फंड में पूरी तरह से चले जाना लिक्विडिटी प्रदान करेगा और उतार-चढ़ाव के जोखिम को कम करेगा.
20 वर्षों में करोड़ रुपये
धीरे-धीरे 20 सालों तक निवेश करते रहे आपकी निवेश की रकम 26 लाख 40 हजार होगी और अगर कमसे कम 12 फीसदी का भी रिटर्न लगाएं तो आपको 1 करोड़ से उपर की रकम मिल जायेगी.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
