कृषि साँची के ख़ास कार्यक्रम में सुनिए पद्मश्री बाबूलाल दाहिया को
रीवा के इस साधू की तपस्या कर देगी आपको हैरान
ब्रिटेन से 100 टन गोल्ड भारत आने की सच्चाई
अब खबरों को पढ़े-
क्या AC से सीधे धूप में जाने से हो सकता है ब्रेन हैमरेज?
गर्मियों में तपती धूप से घर आने के बाद हर कोई AC का रिमोट दबाता है। चिलचिलाती गर्मी और लू को झेलने के बाद AC की ठंडी हवा में बैठने से शरीर को आराम मिलता है। मगर क्या आप जानते हैं कि AC से तेज धूप में जाना और फिर वापस AC में बैठने से आप ब्रेन हैमरेज के शिकार हो सकते हैं। जी हां, बाहर की गर्मी से AC की हवा खाना जानलेवा हो सकता है। इस लेख में हम आपको एसी (AC side effects in Heat) में रहने के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए जानना जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें
शुभनम गिल के अलावा इन एक्टर्स को डेट कर चुकीं हैं रिद्धिमा पंडित
टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रिद्धिमा पंडित का नाम इन दिनों सुर्खियों में आ गया है, और इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। बता दें कि पूरे सोशल मीडिया पर रिद्धिमा पंडित की लव लाइफ को लेकर खबरें आग की तरह वायरल हो रहीं हैं, कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि रिद्धिमा पंडित भारतीय क्रिकेटर शुभनम गिल संग इसी साल दिसंबर महीने में शादी करने जा रहीं हैं, जैसे ही रिद्धिमा पंडित के बारे में यह खबरें वायरल हुईं, चारों ओर रिद्धिमा और शुभनम की शादी की ही चर्चा होने लगी और जब यह चर्चा बहुत अधिक बढ़ गई, तब रिद्धिमा पंडित को खुद सामने आकर इसका सच बताना पड़ा। रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर उड़ रही इस खबर को खारिज कर दिया। हालांकि बता दें कि शुभनम गिल पहले ऐसे लड़के नहीं हैं, जिनका नाम रिद्धिमा के साथ जुड़ा है, इससे पहले भी रिद्धिमा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, आइए बताते हैं कि वो कौन-कौन हैं। पूरी खबर पढ़ें
T20 World Cup 2024 से पहले ही इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका!
2024 में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का आगाज होने ही वाला है कि क्रिकेट की दुनिया से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. मामला सट्टेबाज़ी का बताया जा रहा है, जिससे इंग्लैंड के एक बड़े खिलाड़ी का नाम भी जुड़ा हुआ है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस पेसर ने स्वयं कुबूला है कि उसने 303 मैचों में सट्टेबाज़ी का खेल खेला है. आइये जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और क्या है ये पूरा मामला? पूरी खबर पढ़ें
रीवा में गरमाई राजनीतिक, काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम के बंद हुए कैमरे, दलों ने उठाए सवाल
वोटों की काउंटिंग से कुछ रोज पहले शुक्रवार को रीवा के स्ट्रांग रूम में लगाए गए कैमरे बंद हो गए। बतादें कि लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद सभी EVM को इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिसकी निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं। जिसके जरिये चौबीसों घंटे EVM पर नज़र रखी जाती है। लेकिन शुक्रवार को अचानक कुछ कैमरे बंद हो गए, जिसके बाद रीवा की राजनीति गरमा गई। विभिन्न राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि कैमरों में तकनीकी खराबी आ गई थी। पूरी खबर पढ़ें
ब्रिटेन से 100 टन सोना भारत आने की सच्चाई, किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना है?
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने हाल ही ब्रिटेन से अपना 100 टन सोना यानी 1 लाख किलो सोना वापस मंगवाया है. 1991 के बाद यह पहला मौका है जब भारत में इतनी भारी मात्रा में सोना लाया गया है. लेकिन सोशल मीडिया में कुछ लोग इस खबर की सच्चाई जाने बिना ही अपनी-अपनी राय रखने लगे हैं. कुछ लोगों का तो कहना है कि अंग्रेजों ने जो भारत से सोना चुराया था वो सरकार ने वापस मंगा लिया है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि 1991 में चंद्र शेखर के पीएम और मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री रहते जो सोना इंग्लैंड और जापान में गिरवी रखा था उसी को मोदी सरकार ने वापस मंगवाया है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ब्रिटेन से जो 1 लाख किलो सोना आया है वो हमेशा से भारत यानी RBI का ही था बस ब्रिटेन में रखा हुआ था.क्यों रखा था? किसने भेजा था आगे अपन इसपर भी बात करेंगे लेकिन पहले जानते हैं कि भारत के पास दुनिया के बाकी देशों की तुलना में कितना सोना है? और सोने से अर्थव्यवस्था का क्या लेना देना होता है. पूरी खबर पढ़ें