₹10 वाले Penny Stock ने दिया 5 साल में 4200% का शानदार रिटर्न! जानें डिटेल

Penny Stock: यह स्टॉक टेक्सटाइल सेक्टर का है, जी हां शेयर में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली थी. यह तेज़ी इतनी जबरदस्त थी कि शेयर में 1.53℅ का अपर सर्किट लग गया और शेयर का भाव ₹9.98 पर लॉक हो गया. कंपनी के शेयरों में बीते एक महीने से अपर सर्किट लग रहा है, जिससे शेयर के प्राइस में 46℅ की उछाल देखी गई है. आपको बता दें कंपनी का नाम पदम कॉटन यार्न्स है.

घाटे से प्रॉफिट में वापसी

कंपनी का नेट प्रॉफिट जून 2025 तिमाही में ₹2.03 करोड़ रहा, अगर बात एक साल पहले इसी तिमाही की करें तो 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी को 0.01 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने एक साल पहले के नुकसान को अब प्रॉफिट में बदला है, जो इसकी मजबूत परफॉरमेंस को दिखाता है. वहीं जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की बिक्री ₹13.71 करोड़ बताई गई. जून 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान कंपनी ने किसी तरह की कोई बिक्री रिपोर्ट नहीं की थी.

वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी इस क्वार्टर में सालाना आधार पर बढ़कर 14.07 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह महज 5 लाख रुपये था.

Share Performance

शेयर ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 379℅ का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 4239 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 12.76 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 1.89 रुपये का है.

कंपनी के काम?

सबसे पहले आपको इसकी शुरुआत की बात बता दें तो यह पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड 2 नवंबर, 1994 को स्थापित हुई थी. अब इसका काम क्या है वह भी आपको बताएं तो यह कंपनी विभिन्न प्रकार के धागे बनाती है, साथ ही खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले इक्विपमेंट, पंप और मोटर बेचती है, और कपड़ा बिजनेस से जुड़े बिजनेस के लिए सलाह भी देती है. इसने अपने प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए ज़मीन लीज़ पर ली है और निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

शेयरों में क्या करें

किसी भी शेयर को खरीदना बेचना तो वैसे खुद का निर्णय होता है लेकिन अगर आप किसी स्टॉक के टेक्निकल और फंडामेंटल नहीं समझ पाते हैं तो आपको किसी अच्छे वित्तीय जानकार या सलाहकार से संपर्क करना चाहिए और उसके हिसाब से पोजिशन बनानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *