क्या आप भी हॉलीवुड की धमाकेदार एडवेंचरस वेब सीरीज ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही धमाकेदार और इंटरेस्टिंग वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, jतो चलिए जानते हैं कि यह वेब सीरीज किन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल हैं।
सबरीना स्पेलमैन (Sabrina Spellman)
अगर आप भी ऐसी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं जिसमें विच हंटिंग हो थोड़ा मैजिक हो और काफी सारा एडवेंचर हो तो आपको सबरीना स्पेलमैन (Sabrina Spellman) वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए। इस वेब सीरीज (Sabrina Spellman) में दिखाया गया है एक ऐसी बच्ची जिसे पता है कि वह 16 साल की होते ही एक चुड़ैल बन जाएगी लेकिन वह अपनी आम जिंदगी में इतनी ज्यादा खुश रहती है कि वह चुड़ैल बनना चाहती ही नहीं है। लेकिन डेस्टिनी ने उसके लिए कुछ और ही लिख रखा था। इस वेब सीरीज (Sabrina Spellman) के अब तक कुल चार सीज़न हैं। यह वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने के लिए मिल जाएगी।
द ऑर्डर (The Order)
कल्पना करिए कि आप ऐसे कॉलेज में गए हैं जहां ऐसे लोग रहते हो जो रात होते ही भेड़िया बन जाते हैं और उस कॉलेज में ही ऐसे कई बच्चे हो जिनका एक ग्रुप हो और एक बड़ा संगठन चलाया जा रहा हो। ऐसा ही कुछ है इस हॉलीवुड वेब सीरीज (The Order) में इस वेब सीरीज के दो सीजन नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध हैं।
लॉक एंड की (lock and key)
एक ऐसा जादू घर जिसमें कई ऐसे राज दफन है और उन राज को खोलने के लिए हर एक चाबी बनाई गई है, चाबी से ताला खोलिए और जादुई राज जानिए। ऐसे ही वेब सीरीज है लॉक एंड की (lock and key) यह वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने को मिल जाएगी। जिसमें एक पूरी फैमिली एक ऐसे घर में जाती है जो जादुई रहस्यों से भरी हुई है। इस वेब सीरीज की अब तक तीन सीजन नेटफ्लिक्स पर हैं।
फेट: द विंक्स सागा (Fate: The Winx Saga)
एक ऐसी यूनिवर्सिटी जहां सिर्फ वही बच्चे जा सकते हैं जिनमें जादुई शक्तियां हैं। इस यूनिवर्सिटी में सिखाया जाता है कि आप अपने जादू को कैसे काबू कर सकते हैं और अपनी शक्तियां कैसे बढ़ा सकते हैं। यह वेब सीरीज (Fate: The Winx Saga) ऐसी ही कहानी पर बेस्ड है इस वेब सीरीज (Fate: The Winx Saga) के अब तक दो सीजन आ चुके हैं जो की नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने को मिल जाएगी।
हाउस ऑफ द ड्रैगन (House of the dragon)
हॉलीवुड की इस वेब सीरीज में अपने कई दर्शकों को प्रभावित किया है। इस वेब सीरीज (House of the dragon) में दिखाया गया है कि पुराने जमाने में हर राज्य के पास अपनी शक्तियां थी जो कि उनके ड्रैगन्स में बसी होती थी। जिसके पास जितने ज्यादा ड्रैगन वह राज उतना ही ज्यादा शक्तिशाली है। इस वेब सीरीज में आपको भर-भर के एडवेंचर देखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज जिओ हॉटस्टार (Jio hotstar) पर उपलब्ध है अब तक इस वेब सीरीज (House of the dragon) के दो सीजन आ चुके हैं।