रीवा। शहर में दबंगो का एक मामला तब सामने आया, जब कार सवार युवक एक पुलिस कर्मी को अपनी कार की बोनट से घसीटते हुए शहर की सड़क पर कार दौड़ा रहे थें। यह नजरा देख कर बाजार में मौजूद लोगो के होष उड़ गए और एकत्रित लोगो ने कार की घेराबंदी करके न सिर्फ पुलिस कर्मी को बचाए बल्कि कार सवारों को पकड़ लिया। मौके पर पहुची पुलिस युवकों को पकड़ कर थाने ले गई। इस घटना के बाद शिल्पी प्लाजा बाजार में घंटो लोगो का मजमा लगा रहा और घटना को लेकर लोग चर्चा करते रहें।
इस तरह की घटना
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत पुलिसकर्मी की बाइक एक कार से टकरा गई। इसके बाद कार सवार युवकों ने पुलिसकर्मी से विवाद शुरू कर मारपीट शुरू कर दिए और इसके बाद उस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी उछलकर बोनट पर जा गिरा। जिसके बाद आरोपी कार को बाजार की सड़क पर दौड़ते हुए पुलिस कर्मी को घसीटते हुए ले गए। इस घटना का वीडियों भी सामने आ रहा है। जिसमें घटना कैद हुई है।
पुलिस कर्मी ने दर्ज कराई शिकायत
घटना को लेकर पीड़ित अतुल पांडेय ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित अतुल पांडे सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वह शिल्पी प्लाजा जरूरी कार्य से गया था। जहा बाइक और कार की टक्कर के बाद यह विवाद बढ़ गया। कार सवार लोगो की पहचान आरोपी ध्रुव श्रीवास्तव एवं आदित्य केसरवानी के रूप में की जा रही है। बताया गया कि एक अन्य युवक भी कार में मौजूद था। घटना के बाद पुलिस शिकायत एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कार्रवाई कर रही है तथा घटना के कारणों का पता लगा रही है।