रीवा। आगामी 17 अप्रैल को रीवा जिले के कोने-कोने से गांव के जनप्रतिनिधि एकत्रित हो रहे है। जहा वे रीवा के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में शाम 4 बजे से जिले के गावों में होने वाले कार्यो और गांव के उत्थान को लेकर चर्चा करेगे। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पॉल ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में यह पंच, सरपंच सम्मेलन 17 अप्रैल को आयोजित किया गया है। इसमें रीवा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं पंच व सरपंच हिस्से दारी कर रहे है। सम्मेलन में विभागीय योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया जायेगा। ज्ञात हो कि गर्मी बढ़ने के साथ ही रीवा में भी जल संकट सामने आने लगा है। माना जा रहा है कि इस पंच-सरपंच सम्मेलन में पानी को लेकर चर्चा होने के साथ ही बड़ी तैयारी की जा सकती है। जिला प्रशासन स्तर से पानी को लेकर बैठक हो रही है तो वही अब गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ शासन-प्रशासन सम्मेलन के माध्यम से इस पर चर्चा कर सकता है। इतना ही नही गांव के समुचित विकास को लेकर भी इस सम्मेलन में रणनीति तय की जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह सम्मेलन कई मायनों में अंहम माना जा रहा है।
रीवा में जुटेगे गांव के जनप्रतिनिधि, प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में होगा पंच-सरपंचों का सम्मेलन
