सीधी। सीधी जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी पर आरोप है कि वे सीधी के संजय टाइगर रिजर्व के बाघो तक पहुच रहे है। वे ऐसे क्षेत्रों में अपने निजी वाहन से सैर सपाटा कर रहे है, जो क्षेत्र प्रतिबंधित है। अब इस मामले की शिकायत मिलने पर शनिवार को अपर प्रधान वन संरक्षक ने जानकारी लेने के साथ ही जांच रिर्पोट मांगी है।
सामाजिक कार्यकर्त्ता ने की है शिकायत
जो जानकारी आ रही है उसके तहत आरटीआई कार्यकर्त्ता अजय दुबे ने सीधी जिला स्थित संजय टाइगर रिजर्व में सीधी कलेक्टर के सैर सपाटा मामले की शिकायत नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथारिटी और एमपी के वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ से की है। उन्होने आरोप लगाए है कि सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी वन्य जीव अधिनियम और एनटीसीए के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे है।
सामाजिक कार्यकर्त्ता ने शिकायत के माध्यम से बताया है कि कलेक्टर प्रत्येक बुधवार को संजय टाइगर रिजर्व पहुच रहे है, चूकि इस दिन रिजर्व बंद रहता है। ऐसे में वे नियम विरूद्ध टाइगर रिजर्व में उन स्थानों तक अपनी निजी जिप्सी गाड़ी दौड़ा कर बाघो के करीब तक पहुच रहे है, जहा वाहन ले जाना प्रतिबंधित है। इस मामले में अपर प्रधान वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति ने मीडिया से कहा है कि शिकायत की जांच की जा रही है। संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन से इस सबंध में जानकारी मागी गई है। बहरहाल वन विभाग की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
मैने कोई नियम नही तोड़े
इस मामले में सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होने ऐसा कोई नियम नही तोड़े है। अगर कलेक्टर ही नियम तोड़ेगा तो दूसरे लोग कैसे काम करेगे। उन्होने कहा कि अगर कोई आरोप लगा रहा है तो वह गलत आरोप है।