Zubin Garg Death Case: जुबिन गर्ग के चचेरे भाई DSP संदीपन गर्ग ने ही रची मौत की साज़िस

Zubin Garg Death Case

Zubin Garg Death Case: असम के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है। असम पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने मंगलवार रात को जुबिन के चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा (APS) के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। संदीपन गर्ग उस सिंगापुर यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां 19 सितंबर को जुबिन की मौत हुई थी।

बैंडमेट ने लगाया ज़हर देने का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदीपन की गिरफ्तारी से केस में नया खुलासा हो सकता है। बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मैनेजर और आयोजकों ने जुबिन को जहर दिया और इसे छिपाने के लिए विदेशी लोकेशन चुनी। संदीपन के यॉट पर मौजूदगी ने जांच एजेंसी का ध्यान खींचा है. यह गिरफ्तारी मौत के लगभग 20 दिनों बाद हुई है, और अब तक इस केस में कुल पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

घटना का पूरा विवरण

जुबिन गर्ग सिंगापुर में 20 सितंबर से शुरू हो रहे ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने के लिए गए थे। 19 सितंबर को वे एक वाटर एडवेंचर एक्टिविटी—जिसे स्कूबा डाइविंग या यॉट पर समुद्री सैर बताया जा रहा है—में हिस्सा ले रहे थे। सिंगापुर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में उनकी मौत को ‘डूबने से हादसा’ करार दिया और कोई फाउल प्ले नहीं पाया। हालांकि, असम लौटने के बाद उनके शव का दूसरा पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें संदिग्ध परिस्थितियां सामने आईं।

जुबिन की पत्नी गारिमा ने ने जताया मौत का संदेह

जुबिन की पत्नी गारिमा सैकिया गर्ग, भाभी पामिनी बर्थाकुर और चाचा मनोज बर्थाकुर ने CID में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें लापरवाही, साजिश और संभवतः जहर देने का आरोप लगाया गया। असम में इस घटना के बाद 55 से अधिक FIR दर्ज हुईं, और राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया: “जुबिन की संगीत यात्रा अमर रहेगी।”

संदीपन गर्ग की मौत से क्या है कनेक्शन?

संदीपन गर्ग, जो असम पुलिस में DSP के पद पर तैनात हैं, जुबिन के चचेरे भाई हैं। वे सिंगापुर यात्रा के दौरान जुबिन के साथ थे और यॉट पार्टी में भी मौजूद रहे। CID की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने उनसे कई दौर की पूछताछ की, जिसमें उनके बयानों में विरोधाभास पाया गया। SIT प्रमुख और स्पेशल DGP (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया, “संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है, और हम साजिश के हर पहलू की पड़ताल कर रहे हैं।” संदीपन को बुधवार को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) के समक्ष पेश किया जाएगा।इस मामले में संदीपन की गिरफ्तारी से पहले चार अन्य लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। सभी पर हत्या, साजिश और सबूत मिटाने के आरोप हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *