Zomato:जोमैटो पेटीएम के मूवी और इवेंट बिजनेस को खरीदने पर कर रही है बातचीत

जानी-मानी ऑनलाइन फूड कंपनी Zomato , फिनटेक फर्म पेटीएम से मूवी टिकटिंग और इवेंट बिजनेस को खरीदने पर बातचीत कर रही है। दरअसल, जोमैटो के मालिक दीपेंद्र गोयल अपनी कंपनी को 2025 तक विस्तार करने की सोच रहे हैं। वहीं, फिनटेक फर्म पेटीएम मौजूदा बिक्री में भारी गिरावट के बाद रणनीतिक बदलाव के तहत अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग डिवीजन को बेचने की तैयारी कर रही है। यह डील लगभग 1500 करोड़ रुपये में होने की संभावना है।

Read more: EC on EVM Hack : Elon Musk के दावे पर अखिलेश यादव ने EVM पर उठाया सवाल, आज चुनाव आयोग की पीसी

जोमैटो उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए फूड के साथ एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहा है। अगर पेटीएम के साथ चल रही इस बातचीत में Zomato सफल होता है तो यह जोमैटो का दूसरा बड़ा अधिग्रहण होगा। इससे पहले 2022 में जोमैटो ने ब्लिंकिट को 4447 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, दोनों कंपनियों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

जोमैटो की योजना क्या है?

Zomato ने कहा कि उसकी योजना वित्तीय वर्ष 2025 तक ब्लिंकिट के स्टोर्स की संख्या 1000 तक पहुंचाने की है, जो वित्तीय वर्ष 2024 के तीसरी तिमाही 31 मार्च 2024 तक 526 थी। चौथी तिमाही में 75 नये स्टोर्स जोड़े जाएंगे।

Read more: Uddhav Thackeray on MVA : बागियों की वापसी पर उद्धव ने लगाई रोक, MVA लड़ेगा विधानसभा चुनाव

पेटीएम की रणनीति-

पेटीएम की उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 तक उसका राजस्व ₹1500-1600 करोड़ रुपये तक रहेगा। पेटीएम ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही से सार्थक सुधार देखने को मिलेगा, जो कुछ रुके हुए प्रोडक्ट्स को फिर से शुरू करने और ऑपरेटिंग मेट्रिक्स में स्थिर बढ़ोतरी हासिल करने पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *