ऑनलाइन फूड डिलीवरी की मानी-जानी कंपनी ज़ोमैटो अब मूवी टिकट बिज़नेस में भी हाथ आजमाने जा रही है। बता दें , कि ज़ोमैटो ने पेटीएम से इस सिलसिले में बात की है और पेटीएम के मूवी टिकट बिज़नेस को खरीदने की दिलचस्पी जाहिर की है। अगर दोनों कंपनी में सहमती बनी, तो इस कारोबार की कीमत 1500 करोड़ रुपये हो सकती है। दोनों में बातचीत जारी है और जल्द ही इस विषय पर निर्णय लिया जायेगा।
क्या कहा ज़ोमैटो ने?
बातचीत के दौरान ज़ोमैटो ने बताया, कि हम पेटीएम के मूवी टिकट बिज़नेस को खरीदने के इच्छुक हैं। इस पर अभी कोई फैसला नहीं आया है, जैसे ही कोई हल निकलता है उसे साझा किया जायेगा। ज़ोमैटो ने कहा हमें उम्मीद है की निर्णय हमारे पक्ष में आएगा। बता दें, कि ज़ोमैटो चार मुख्य कारोबार की नीति को ध्यान में रखकर यह बातचीत कर रही है, जिससे ज़ोमैटो को अपने कारोबार को बढ़ाने में और मजबूती मिलेगी। निर्णय अगर कंपनी के पक्ष में जाता है, तो ज़ोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी, मूवी टिकट बुकिंग अलावा देश में होने वाले आयोजनों की बुकिंग सेवा अपने ग्राहकों को दे सकेगी। इसके आलावा कई और कंपनियां भी पेटीएम के मूवी टिकट बिज़नेस पर एक आंख जमाए हुए हैं।
ज़ोमैटो की होगी दूसरी सबसे बड़ी डील
ऐसा नहीं है, कि ज़ोमैटो ऐसा पहली बार करने जा रही है। इससे पहले भी साल 2021 में कंपनी ने ब्लिंकीट को 4,447 करोड़ रुपये में ख़रीदा था, जो सबसे बड़ी डील थी। अगर पेटीएम के साथ बात बनती है, तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी की यह दूसरी सबसे बड़ी डील होगी। वर्ष 2020 में ज़ोमैटो उबर इट्स का अधिग्रहण भी कर चुकी है।
आखिर क्यों पेटीएम बेचना चाहती है अपना मूवी टिकट कारोबार?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पर मनी लॉन्ड्रिंग और केवाईसी के मामले में उलंघन पाने के बाद कंपनी को बंद करने के निर्देश दिए थे। यह मामला ईडी और गृह मंत्रालय तक पहुंचा था। इस कारण पेटीएम का शेयर लगातार निचे जा रहा था। इस कारण कंपनी मूवी टिकट कारोबार को बेच कर अपना पूरा ध्यान वित्तीय कारोबार पर देना चाहती है। यही कारण है, कि ज़ोमैटो भविष्य में अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मूवी टिकट मार्केटिंग को अधिग्रहण करने की इच्छुक है। यह डील 1500 से 2000 करोड़ आसपास हो सकती है।