Site icon SHABD SANCHI

Zimbabwe vs Pakistan 1st T20 : पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान 

Zimbabwe vs Pakistan 1st T20 : ज़िम्बाब्वें राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी एक दिसंबर को खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

पाकिस्तान ने जीता टॉस | Zimbabwe vs Pakistan 1st T20 

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान (zimbabwe national cricket team vs pakistan ) की टीमों के लिए यह मुकाबला नई शुरुआत का मौका होगा। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम जहां टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद वापसी करना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान (Pakistan) भी ऑस्ट्रेलिया से 3-0 की हार के बाद लय हासिल करने की कोशिश करेगा। इस बीच पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 18 बार आमना-सामना हो चुका है। इस दौरान पाकिस्तान ने 16 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे केवल दो मैच जीतने में सफल रहा। इस आंकड़े के अनुसार पाकिस्तान इस फॉर्मेट में मजबूत स्थिति में है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी पिछली टी20 सीरीज़ 3-0 से गंवा दी थी। वे अपने फैंस के लिए मज़बूत वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे। जिम्बाब्वे ने अपनी पिछली टी20Iसीरीज भारत के खिलाफ खेली थी, जिसमें पांच मैचों की सीरीज 4-1 से हार गई थी।

इन धुरिंदरों के साथ उतरी है जिम्बाब्वे | zim vs pak t20

जिम्बाब्वे टीम: रयान बर्ल, डायोन मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, सिकंदर रज़ा (कप्तान), वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू, ब्रैंडन मावुता, फ़राज़ अकरम।

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) : तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मैंडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।

इन धुरिंदरों के साथ उतरी है पाकिस्तान | zimbabwe vs pakistan t20

पाकिस्तान टीम: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), तैय्यब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम, हसीबुल्लाह खान, अराफात मिन्हास, कासिम अकरम, आमेर जमाल, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हसनैन।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : सईम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।

Exit mobile version